रायगढ़ टॉप न्यूज 9 जून 2023। सड़क दुर्घटना की रोकथाम एवं यातायात प्रवर्तन कार्यवाही की समीक्षा हेतु श्री अंकित गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक यातायात, श्री संजय शर्मा, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, यातायात पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा सभी जिले के यातायात पर्यवेक्षण अधिकारी एवं प्रभारियों का वर्चुअल समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला इकाई रायगढ़ से श्री सुशांतो बनर्जी उप पुलिस अधीक्षक, यातायात रायगढ़ सम्मिलित हुए ।
समीक्षा बैठक में आईजी ट्रैफिक द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु के चिन्हाकित ब्लैक स्पॉट में आवश्यक सुधार कार्य किए जाने निर्देशित किया गया, साथ ही दुर्घटना के कारकों- जैसे शराब सेवन कर वाहन चालन, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ओवरलोडिंग, ओवर स्पीडिंग, रैश ड्राइविंग, बिना लाइसेंस वाहन चालन, मुख्य मार्ग पर अवैध पार्किंग के विरुद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही व विशेष अभियान चलाकर जिला क्षेत्रांतर्गत संचालित सभी भारी वाहनों में रेडियम पट्टी लगाए जाने निर्देशित किया गया है ।
साथ ही शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के पूर्व स्कूल बसों का फिटनेस एवं सुरक्षात्मक परीक्षण किए जाने तथा नाबालिक बच्चों को वाहन चालन हेतु हतोत्साहित करने, यातायात जागरूकता अभियान एवं यातायात नियमों का इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने निर्देशित किया गया है । डीएसपी ट्राफिक सुशांतो बनर्जी ने बताया कि वर्चुअल बैठक में दिये निर्देशों के अनुरूप जिले में शीघ्र प्रभावी कार्यवाही देखने को मिलेगी ।