रायगढ़ टॉप न्यूज 9 जून 2023। आज से भाजपा ने कुछ याद उन्हें भी कर लें नाम से एक नयी मुहिम आरम्भ की है। इस मुहिम की अगुवाई पूर्व जिला भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश जैन, जिला भाजपा के सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेश्वर सिंह गौतम व नगर भाजपाध्यक्ष डिग्रीलाल साहू कर रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत भाजपा का जत्था संघर्ष के दिनों में पार्टी को खड़ा करने वाले वरिष्ठजनों के घर जाकर उन्हें अथवा उनके परिवारजनों को कृतज्ञता-नमन पत्रिका भेंट कर रहे हैं और पार्टी के लिये उनके योगदान के प्रति उन्हें नमन कर रहे हैं। इस मुहिम का आरंभ उन्होंने 90 के दशक में दीवार पेंटिंग करने वाले धनीराम पेंटर के घर से किया। भाजपाई दल को अपने दरवाजे पर देखकर धनीराम व परिजन भावविह्वल हो गये। इसके पश्चात यह दल भाजपा के आरंभिक दिनों के नेता कांति भाई पटेल के निवास पहुंचा। उल्लेखनीय है कि कांतिभाई आजकल अमेरिका में निवासरत हैँ। अतः पत्रिका उनके परिजनों को सौंप कर यह आग्रह किया कि उक्त पत्रिका कांतिभाई तक पहुंचाने का कष्ट करें। इसी कड़ी में स्व.आशाराम गहलोत , स्व. डॉ. शत्रुघ्न लाल पटेल व सुगनचंद फरमानिया के घर पहुंच कर कृतज्ञता-नमन पत्रिका उन्हें सौंपी व उनके योगदान को याद किया। उक्त पत्रिका में उल्लेखित है कि एक सशक्त, समृद्ध , सुसंस्कृत व स्वभिमानी भारत के निर्माण का सपना लेकर आपने अपना जीवन भारतीय जनता पार्टी की संघर्ष यात्रा में समर्पित कर दिया।
यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विगत नौ वर्षो में आपके व हमारे उन संचित सपनों को साकार करने में प्रण-प्राण से कार्य किया है।
आपने एक देश में “एक विधान-एक प्रधान व एक निशान” की लड़ाई को कभी-भी अपनी आंखों से ओझल नहीं होने दिया था। मोदी सरकार द्वारा धारा 370 व धारा 35 A के उन्मूलन के साथ ही हमने इस लक्ष्य को लगभग पा लिया है। साथ ही समान नागरिक संहिता की ओर भी हमारे पुख्ता कदम बढ़ रहे हैं। भव्य राम मंदिर का निर्माण जोर-शोर से जारी है। जनवरी 2024 में रामलला भव्य मंदिर में प्रतिष्ठित हो जायेंगे।
भारत आज विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है। कोरोना संकट के बावजूद आज भारत विकास की दिशा में दुनिया के उन्नत देशों से होड़ कर रहा है। हमारी ज्ञान परम्परा व योग को आज पूरा विश्व आदर के साथ स्वीकार कर रहा। सर्जिकल स्ट्राइक से भारत ने दुनिया को अपने विश्व शक्ति होने का साहसपूर्ण प्रमाण दिया है।
यदि आज भारत विश्वगुरु के अपने पुराने वैभव को पुनर्स्थापित करने के द्वार तक पहुंचा है तो इसमें आप जैसे सच्चे लोकतंत्र सेनानियों का योगदान अविस्मरणीय है। तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहे न रहे इस समर्पण भाव के साथ अपनी विचारधारा के प्रति अडिग रहकर जो लम्बा व एकनिष्ठ संघर्ष आपकी पीढ़ी ने किया है उसके फलस्वरूप ही हम आज इन वैभवशाली व गर्वोक्ति से भरे हुए क्षणों के साक्षी बन पा रहे हैं।
हम अपने हृदय की अंतरिम गहराइयों से भावपूर्वक आपके ऐतिहासिक योगदान को सादर नमन करते हैं। हम सभी सदैव आपके कृतज्ञ रहेंगे।
नेताओं ने बताया कि यह मुहिम आगे भी सतत जारी रहेगी और जिले भर के पुराने व वरिष्ठजनों अथवा उनके परिवार तक पहुँचकर उनके योगदान को नमन किया जायेगा।
ज्ञानेश्वर सिंह गौतम
सह-मीडिया प्रभारी,
जिला भाजपा, रायगढ़