अंबिकापुर। अंबिकापुर- बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम लहपटरा के समीप दो बसों की आमने- सामने टक्कर से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। दोनों बस में सवार यात्रियों को गंभीर चोटें नहीं आई। कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई जिन्होंने अपने स्तर पर मेडिकल कालेज अस्पताल और निजी अस्पतालों में उपचार कराया।
झपकी आ जाने के कारण एक बस के दूसरे बस से टकरा जाने का संदेह जताया जा रहा है। दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए मार्ग में आवागमन बाधित हो गया था।पुलिस टीम के पहुंचने के बाद दुर्घटनाकारित दोनों बसों को सड़क किनारे कर दिया गया है, जिससे आवागमन पूर्व की तरह आरंभ हो चुका है।
बताया जा रहा है कि बिलासपुर की ओर से एक बस अंबिकापुर की ओर आ रही थी। इधर अंबिकापुर से यात्रियों को लेकर बस बिलासपुर की ओर जा रही थी। ग्राम लहपटरा के समीप दोनों बस की आमने सामने टक्कर हो गई।उस दौरान कई यात्री नींद में थे।
अचानक तेज झटका महसूस होने पर सबकी नींद खुली। दुर्घटना से बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। दुर्घटनाग्रस्त बसों से नीचे उतरने यात्रियों में हड़बड़ी देखी गई। सूचना मिलते ही मणिपुर थाने से पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई थी। मार्ग में आवागमन प्रभावित हो गया था।
दुर्घटना के बाद बस के कर्मचारियों में विवाद की भी स्थिति निर्मित होने लगी थी। एक बस के कर्मचारियों का आरोप था कि दूसरे बस के चालक की लापरवाही से हादसा हुआ। बसों की गति धीमी होने के कारण यात्रियों को गंभीर चोट नहीं आई। आरोप है की एक बस के चालक को अचानक झपकी आ गई थी।
चंद सेकेंड के लिए झपकी आ जाने के कारण बस अनियंत्रित हुई और सामने से आ रही बस से टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद घायल यात्री अलग-अलग साधनों से अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए ल।दोनों बसों को सड़क के किनारे हटवा कर पुलिस ने यातायात बहाल करा दिया है।
बता दें कि अंबिकापुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री बसों का परिचालन होता है।एक ही रुट पर कई बसों के चलने के कारण टाइमिंग को लेकर प्रतिस्पर्धा होती है । कई बाहर बसों को तेज गति से दौड़ाया जाता है। शुक्रवार को हादसे के दौरान बस की गति कम थी, अन्यथा गंभीर हादसा हो सकता था।