Raigarh News: केलो से रूटिन प्रक्रिया के तहत छोड़ा जा रहा पानी-ईई केलो परियोजना

0
25

बीच-बीच में नियमित रूप से छोड़ा जाता है पानी, केलो नदी में गत वर्ष की तुलना में इस साल फरवरी से अप्रैल के बीच जल गुणवत्ता में हुआ सुधार

रायगढ़, 3 जून 2023/ केलो डेम से जो पानी छोड़ा जा रहा है उसके संबंध में कार्यपालन अभियंता सिंचाई विभाग श्री पी.आर.फूलेकर ने बताया कि यह एक रूटिन प्रक्रिया के तहत छोड़ा जा रहा है। डेम के नीचे की जल आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु जल प्रवाहित किया जाता है। जो कि एक रूटिन प्रक्रिया है। बीच-बीच में यह जल नियमित रूप से छोड़ा जाता है जिससे डेम के नीचे के एरिया में जल प्रवाह बना रहे तथा उस क्षेत्र के जलचर व निस्तार के लिए पानी उपलब्ध हो। साथ ही पर्यावरण अधिकारी श्री अंकुश साहू ने बताया कि केलो नदी का पिछले एक साल में फरवरी से अप्रैल माह के बीच का डेटा के परीक्षण पर केलो नदी के बीओडी एवं डिजाल्ब ऑक्सीजन पर सुधार पायी गयी है। मंडल द्वारा केलो नदी के अप स्ट्रीम एवं डाऊन स्ट्रीम पर मैन्युल एवं ऑटोमेटिक एनलाईजर के तहत मॉनिटरिंग की जा रही है जिससे सारे पैरामीटर्स नदी के नहाने योग्य जल के स्टैण्डर्ड के अनुरूप है।

























LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here