Raigarh News: मेकाहारा व एमसीएच के लिए शुरू हुई सिटी बस सेवा

0
34

रायगढ़ टॉप न्यूज 30 मई। लंबे समय इंतजार के बाद आखिरकार मेडिकल कालेज अस्पताल व एमसीएच के लिए सिटी बसों का संचालन शुरू हो गया है। जिससे दूर-दराज से आने वाले मरीज व उसके परिजन अब ट्रोसपोर्टनगर बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन सहित जिला अस्पताल से सीधे मेकाहारा पहुंच रहे हैं। जिससे अब मरीज व उसके परिजनो को अधिक किराया से राहत मिल रही है।

गौरतलब हो कि विगत 11 माह पहले मेडिकल कालेज अस्पताल अपने नए भवन में शिफ्ट होने के बाद शहर से अधिक दूरी व मरीजों की परेशानी को देखते लगातार खबर प्रकाशित हो रहा था, जिसके बाद अब जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए एमसीएच व मेडिकल कालेज के लिए चार बसों का संचालन शुक्रवार से शुरू कराया है। जिससे अस्पताल जाने वाले मरीजों को काफी राहत मिल रही है। ये दोनों अस्पताल शहर से दूर होने के कारण और आमजनों की परेशानी को देखते हुए तात्कालिन कलेक्टर भीम सिंह ने सिटी बस संचालन के लिए अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश जारी किए थे, लेकिन किसी कारणवस शुरू नहीं हो सका था। जिससे अस्पताल आने वाले मरीज व उसके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही उनके द्वारा यह भी निर्देश जारी किया गया था कि शहर में चलने वाले आटो का भी किराया तय किया जाए, ताकि निर्धारित राशि के तहत ही मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाया जाए, लेकिन आटो किराया अभी भी तय नहीं हो सका है। जिससे लंबे समय से अस्पताल आने वाले मरीज व उनके परिजन परेशान होते रहे, लेकिन देर आए दुरुस्त आए के तर्ज पर अब सिटी बस शुरू होने से काफी राहत महशुस की जा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि दो बसें बासुदेव बस सर्विस तो दो बदन बस सर्विस द्वारा संचालन किया जा रहा है। ये चारों बसें अलग-अलग समय में एमसीएच व मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंच रही है, जो वहां कुछ देर खड़ी रहने के बाद फिर रायगढ़ शहर होते हुए वापस जा रही है। जिससे अब जिला अस्पताल व रेलवे स्टेशन से मेडिकल कालेज व एमसीएच अस्पताल जाने वाले मरीज व उनके परिजनों को काफी राहत मिल रही है।























लंबे समय इंतजार के बाद राहत
जब से मेडिकल कालेज अस्पताल व गायनिक विभाग एमसीएच में शिफ्ट हुई है, तब से जिलेवासियों को सिटी बस की मांग चल रही थी, क्योंकि पहले मेडिकल कालेज अस्पताल जिला अस्पताल के भवन में संचालित होता था तो शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज आसानी से पहुंच जाते थे, लेकिन जब गायनिक विभाग एमसीएच में और मेडिकल कालेज अपने नए भवन में शिफ्ट हुआ तो कुछ दिनों के लिए जिला अस्पताल में सेवाएं कम हो गई थी, जिससे सभी मरीजों को वहां जाना पड़ रहा था, लेकिन शहर से काफी दूर होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, ऐसे में इनकी परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए अब विगत शुक्रवार से शुरू कराया है, जिससे काफी राहत मिल रही है।

इन मार्गों से हो रहा संचालन
इस संबंध में बासुदेव बस सर्विस के संचालकों ने बताया कि इनकी दो बसें सरिया से निकलती है, जो पुसौर होते हुए ट्रांसपोर्टनगर बस स्टैंड पहुंचती है और से रेलवे स्टेशन होते हुए जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंच रही है। जिससे टे्रन से आने वाले मरीज व उनके परिजनों को इसका लाभ मिल रहा है। साथ ही बदन सर्विस के भी सिटी बसें चल रही है, जो इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों से आते हुए इन्हीं मार्गों से अस्पताल पहुंच रही है और वहां कुछ देर खड़ी होने के बाद शहर आने वाले परिजनों को लेकर आ रही है।

क्या कहते हैं परिजन
इस संबंध में मेडिकल कालेज अस्पताल आने वाले मरीजों के परिजनों का कहना है कि बस सेवा शुरू हो जाने से अब रेलवे स्टेशन से मात्र २० रुपए में ही एमसीएच तक पहुंच जा रहे हैं, जिससे काफी राहत मिल रही है। साथ ही उनका कहना था कि इन बसों के आने व जाने का समय सारणी अगर चस्पा करा दिया जाता तो इसकी जानकारी सभी को हो जाती, जिससे ज्यादातर मरीजों को इसका लाभ मिलता।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here