रायगढ़ टॉप न्यूज27 मई 2023। रायगढ़ स्थानीय कोतरा रोड निवासी अधिवक्ता बृजलाल पटेल और फुल कुमारी पटेल की सुपुत्री संयुक्ता पटेल को पं. रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 26वें दीक्षांत समारोह में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गयी | उक्त कार्यक्रम में राज्यपाल विश्वभूषण हरीचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पद्मश्री प्रोफेसर वाई. एस. राजन (इसरो) एवं कुलपति सच्चीदानंद शुक्ला उपस्थित थे |
डॉ. संयुक्ता पटेल द्वारा प्रस्तुत शोध प्रबंध “डेवेलोपमेंट ऑफ नानोपार्टिकल एज केमिकल सेंसिंग प्रोब फॉर एनालीसिस ऑफ इन्वेर्न्मेंटल सेम्पल्स” के विषय संदर्भ में उपाधि दी गयी | उन्होंने अपना शोध कार्य निर्देशक डॉ. दीपक सिन्हा (शास. नागार्जुन स्न्नातकोतर विज्ञान महाविद्यालय रायपुर छ. ग.) एवं प्रो. कमलेश के. श्रीवास [पं. रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय रायपुर (छ. ग.)] के निर्देशन से पूर्ण किया | डॉ. संयुक्ता पटेल को डॉक्टरेट की उपाधि मिलने से पूरे पटेल समाज ही नहीं पूरे नगर में हर्ष व्यास है और लोगो में संयुक्ता सहित उनके पिता बृजलाल पटेल, माता फुल कुमारी पटेल और भईया दीपक पटेल सहित समस्तपरिजनों