Raigarh News : संसद भवन का उद्धघाटन राष्ट्रपति के हाथो से करने कांग्रेस की मांग अनुचित :- गोमती साय

0
96

संसद ने कहा भूपेश बघेल जवाब दे नए भवन के भूमि पूजन में आदिवासी महिला राज्यपाल अनसुइया की अनदेखी क्यों की गई थी

रायगढ़ टॉप न्यूज27 मई 2023।  नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सत्ता विपक्ष के मध्य चल रही खींच तान के बीच रायगढ़ महिला आदिवासी संसद गोमती साय ने कांग्रेस पर ओछी राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा जब भाजपा ने महिला आदिवासी का नाम राष्ट्रपति के लिए तय किया तब कांग्रेस एवम भूपेश बघेल ने उनके खिलाफ मतदान किया एवम आदिवासी विधायको से उनके खिलाफ मतदान करवाया उस समय उनकी सहानुभूति कहा गई थी।कांग्रेस के आदिवासी प्रेम को दिखावा निरूपित करते हुए सांसद गोमती ने कहा भूपेश बघेल आदिवासियो के इतने बड़े हितैषी है तो प्रदेश के नए राजभवन के भूमिपूजन के लिए प्रदेश की आदिवासी महिला राज्यपाल को आमंत्रित क्यों नही किया गया? इसका जवाब भूपेश बघेल को अवश्य देना चाहिए। राष्ट्रपति के हाथो नए संसद भवन के उद्घाटन की मांग कर आदिवासियो के प्रति झूठी सहानुभूति हासिल करना चाहती है। नया सांसद भवन किसी राजनैतिक दल की धरोहर नही बल्कि देश के सवा सौ करोड़ देश वासियों के जनादेश द्वारा निर्मित मंदिर है और कांग्रेस विपक्षियों को मोदी का विरोध करने के बहाने एक कर इस मंदिर का विरोध कर रही है । मोदी जी की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है और दर्द की छटपटाहट में कांग्रेस बौखला गई गई और नई सांसद के उद्घाटन के मामले में बेवजह विरोध कर रही है। यदि विपक्ष जनादेश का सम्मान करता है तो उसे इस समारोह में भाग लेकर देश वासियों का सम्मान करना चाहिए अन्यथा आने वाले चुनाव के दौरान विरोध करने वाली पार्टियों के सांसदो को जनता ऐसा सबक सिखाएगी कि वे नए संसद भवन में प्रवेश करने के लायक ही नहीं रहेंगे ।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here