Raigarh News: जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगा कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन… जिला फेडरेशन की बैठक संपन्न

0
27

रायगढ़ टॉप न्यूज 22 मई। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ के संयोजक शेख कलीमुल्लाह सचिव अनिल यादव ने बताया कि कर्मचारियों अधिकारियों के मांगो के लिए समय-समय पर फेडरेशन आंदोलन करता रहा है लेकिन राज्य शासन द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों अधिकारियों के जायज हक की अनदेखी किए जाने के कारण वर्तमान में फेडरेशन द्वारा 4 सूत्री मांगों को लेकर “आश्वासन नहीं समाधान आंदोलन’ चलाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रांतीय निकाय रायपुर बैठक दिनांक 30 अप्रैल 2023 के द्वारा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन देना सुनिश्चित किया गया है इसी परिपेक्ष में दिनांक 21.05.23 को कृषि सभाकक्ष रायगढ़ में जिला संयोजक शेख कलीमुल्लाह की अध्यक्षता में जिला फेडरेशन की बैठक हुई जिसमें संरक्षक मनोज पांडे सचिव अनिल यादव, छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रत्ती दास महंत, छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के उप प्रांत अध्यक्ष विष्णु यादव जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार राज महामंत्री वेद प्रकाश अजगले सचिव ओम प्रकाश डनसेना ज्ञानेश्वर यादव छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आईसी मालाकार छत्तीसगढ़ राजस्व निरीक्षक संघ के अध्यक्ष रूपलाल सिदार सचिव मनोज पटेल छत्तीसगढ़ पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ के अध्यक्ष पीसी साहू छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी संघ के सचिव रमेश शर्मा छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पटेल चतुर्भुज पटेल छत्तीसगढ़ वाहन चालक संघ के उप प्रांतअध्यक्ष राम कुमार चौहान सेवानिवृत्त शिक्षक राजेंद्र कुमार मिश्रा उपस्थित रहे. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कर्मचारियों अधिकारियों के समस्याओं के निवारण के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को ज्ञापन दिया जाए. प्रदेश कैबिनेट में रायगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं माननीय उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल जी से भेंट कर उन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिए जाने का निर्णय लिया गया. उल्लेखनीय है राज्य चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तैयारी की जा रही है लेकिन लिपिक सहित सभी संवर्ग के वेतन विसंगति के लिए गठित पिंगुआ समिति ने अपनी रिपोर्ट अभी तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की है, प्रदेश के कर्मचारी 9% महंगाई भत्ता में पीछे हैं, गृह भाड़ा भत्ता अभी भी छठवे वेतनमान के दर से मिल रहा है, कर्मचारी संघ के मांग के अनुरूप पंडरी पुराना बस स्टैंड को धरना स्थल घोषित नहीं किया गया है. इन्हीं मांगों को लेकर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन माननीय मुख्यमंत्री से गुहार लगाएगा. उक्त जानकारी आशीष रंगारी प्रवक्ता छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संघ जिला रायगढ़ द्वारा दी गई.















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here