Raigarh News: जे एस पी फॉउण्डेशन ने ब्लड बैंक को उपलब्ध कराये ब्लड बैग

0
31

रायगढ़ टॉप न्यूज 22 मई। छत्तीसगढ़ स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के साथ एच आई व्ही / एड्स नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर जे एस पी फॉउण्डेशन से हुए एम ओ यु के सार्थक परिणाम परिलक्षित होने लगे हैं। पुरे वर्ष भर एड्स रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम , स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से प्रति माह एच आई व्ही टेस्ट ,शैक्षणिक संस्थानों में युवाओं से संवाद निरंतर किये जाते हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय एड्स कार्यक्रम के अंतर्गत रक्त दान – महादान को प्रोत्साहित करने ब्लड बैंक में आज ब्लड बैग उपलब्ध कराये गए।

जिला शासकीय किरोड़ीमल हास्पीटल में रेडक्रास से सम्बद्ध ब्लड बैंक में आज रक्तदान कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने जे एस पी फॉउण्डेशन ब्लड निकालने के लिए प्रयुक्त होने वाले ब्लड बैग उपलब्ध कराये गए। इस दौरान जिला शासकीय किरोड़ीमल हास्पीटल के सिविल सर्जन डॉ आर एस मंडावी , टी बी एवं एड्स कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ जय कुमारी चौधरी , ब्लड बैंक प्रभारी डॉ नेहा गोयल , जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार गुप्ता सही जे एस पी सी एस आर के तरुण बघेल , जगन्नाथ साहू उपस्थित रहे। इस दौरान मौजूद चिकित्सकों ने जिंदल की इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए उनसे मिले इस तकनिकी सहयोग के प्रति साधुवाद दिया।











रक्तदान को प्रोत्साहित करने जिंदल प्रबंधन द्वारा फोर्टिज ओ पी जिंदल हास्पीटल द्वारा संचालित अत्याधुनिक ब्लड बैंक के द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है जिसमे सयंत्र के कर्मियों , श्रमिक रक्तदान करते हैं। इसके अलावा सी एस आर के द्वारा क्षेत्र के युवाओं को रक्तदान की महत्ता बताई जाती है रक्तदान हेतु प्रेरित किया जाता है। उल्लेखनीय है की वर्ष 2021में जे एस पी फॉउण्डेशन को एच आई व्ही / एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के बेहतर सञ्चालन के लिए अवार्ड भी राज्य शासन के माध्यम से विश्व एड्स दिवस के आवसर पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के हाथों दिया जा चुका है।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here