CG News: तीन इनामी नक्सली गिरफ्तार, दो पर था 8-8 लाख का इनाम, अरनपुर जैसी वारदात करने की थी तैयारी

0
24

कांकेर। नक्सलियों की सप्लाई चेन का काम करने वाले तीन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में कांकेर पुलिस को सफलता हाथ लगी है। गिरफ्तार नक्सलियों में से दो के ऊपर 8 लाख रुपये का इनाम था। वह नक्सलियों के सप्लाई चेन के रूप में कार्य करते थे। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने सड़क में लगा आईईडी बरामद कर अरनपुर जैसी घटना होने से पहले ही असफल कर दिया है। गिरफ्तार आरोपियों पर कई अपराध दर्ज है।

आज एसपी शलभ सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कल 19 तारीख को बीएसएफ व पुलिस की टीम केशोकोड़ी, गट्टाकाल, गोमे की ओर सर्चिंग में निकली थी। सर्चिंग के दौरान थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केशोंकोड़ी के पहाड़ी जंगल में तीन संदिग्ध व्यक्ति सुरक्षाबलों को देखकर अपने साथ रखें पिट्ठू (झोला) को लेकर भागने लगे। सुरक्षाबलों द्वारा घेराबंदी कर तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़कर बारीकी से पूछताछ की गई ।जिस पर उन्होंने अपना नाम पीलूराम आंचला उर्फ सालिक राम उम्र 35 वर्ष साकिन अमलीपारा आलपरस थाना कोयलीबेड़ा जिला कांकेर नक्सली संगठन उत्तर बस्तर डिवीजन अंतर्गत कंपनी नंबर 5 सेक्शन ए डिप्टी कमांडर, रमेश पुनेम उर्फ बुधरु पिता लक्कू उम्र 25 वर्ष साकिन बड्डेपारा पुसनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर नक्सली संगठन उत्तर बस्तर डिवीजन अंतर्गत कंपनी नंबर-05 का सदस्य व पुनऊ राम मंडावी उम्र 22 वर्ष साकिन बीचपारा गोमे थाना कोयलीबेड़ा जिला कांकेर नक्सली जनमिलिशिया सदस्य एवं सप्लाई टीम का सदस्य के रूप में कार्य करना बताये।











पूछताछ में बड़ी वारदात को अंजाम देने चिलपरस से डुटटा मार्ग में आईईड़ी लगाया है। जिस पर उनकी निशानदेही पर 8 किलोग्राम का आईईड़ी व बिजली बरामद किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में से पीलूराम आंचला व रमेश पुनेम 8-8 लाख रुपये के ईनामी नक्सली है। गिरफ्तार आरोपियों पर हत्या,हत्या के प्रयास,विस्फोटक अधिनियम व आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज है। गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से 1 नग वाकीटॉकी सेट, टॉर्च,चाकू, नक्सली पर्चा एवं 6 हजार रुपये नगद बरामद किया गया है।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here