Raigarh News: भरोसे के सम्मेलन: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी 2028.92 करोड़ रूपए की सौगात

0
25

राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और राजीव युवा मितान क्लबों को जारी हुई राशि
जिले के 74859 किसानों के खाते में 67 करोड़ 17 लाख रुपए से अधिक की राशि की गयी अंतरित
जिले में कलेक्टर श्री सिन्हा सहित लाभान्वित हितग्राही वीडियो कान्फ्रेसिंग से जुड़े

रायगढ़ टॉप न्यूज 21 मई। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के ग्राम सांकरा में आयोजित ‘भरोसे के सम्मेलन’ में राज्य शासन की राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और राजीव युवा मितान क्लबों को कुल 2028.92 करोड़ रूपए की राशि का हितग्राहियों के बैंक खाते में अंतरण किया गया।











इसी क्रम में राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत आज रायगढ़ जिले में 74 हजार 859 किसानों को 67 करोड़ 17 लाख 64 हजार रुपये की राशि अंतरित की गई। जिला कलेक्टोरेट के एनआईसी कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा, उप संचालक कृषि श्री अनिल वर्मा, सीईओ जनपद पुसौर श्री महेश पटेल सहित विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों में श्री विनोद महंत, श्री बंशी किशोर चौहान, श्री बजरंग सिंह, प्रीति पटेल, पुष्पा सिदार, संगीता गुप्ता, उमा सिदार, श्री लक्ष्मी नारायण पटेल, श्री तारणी प्रसाद पटेल उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने राज्य के किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशुपालकों, महिला समूहों एवं राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जिसने न्याय योजना के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति के सामाजिक एवं आर्थिक आधार को सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गांधी जी ने देश का नेतृत्व किया, उनका योगदान कभी भूलाया नहीं जा सकता। उन्होंने देश की सेवा में पूरा जीवन और अखण्डता के लिए अपनी जान गंवा दी। उन्हें शत-शत नमन करता हूं। श्री राजीव जी का कहना था कि जब तक किसान मजबूत नहीं होगा, देश की अर्थव्यवस्था मजबूत नहीं होगी, हमने इस विचार को साकार करने का काम किया। आज छत्तीसगढ़ के किसान समृद्ध हो रहे हैं। हर वर्ग के हित में काम हो रहा है। कोरोना काल में जहां रोजी, रोटी का संकट था, हमने मजदूरों को काम दिया, कोरोना में लाखों परिवारों को पैसे मिले। किसानों के लिए लगातार काम कर रहे हैं। रकबा और उत्पादन बढ़ गया। कृषि की ओर लोगों की रुचि आ रही है। आज इस सम्मेलन में विभिन्न तरह की न्याय योजनाओं के लाभार्थियों को 2 हजार 28 करोड़ 92 लाख रूपए का वितरण किया गया है। रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में अच्छा काम हो रहा है। युवा जुड़कर काम कर रहे है। किसानों की आय दो-गुनी हो गई है, महिलाएं स्वावलंबी हो रही हैं।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here