Raigarh News: सफाई गैंग द्वारा यादव पारा के जाम नालियों से निकाला गया मलमा

0
70

स्वस्थ शरीर के लिये स्वच्छ वातावरण होना आवश्यक है–आयुक्त
नगर निगम कर रहा बरसात पूर्व नालों की सफाई

रायगढ़ टॉप न्यूज 19 मई। रायगढ़ जिला कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन और निगम आयुक्त संबित मिश्रा के निर्देशन में स्वच्छ रायगढ़ स्वस्थ रायगढ़ के तर्ज पर वार्ड क्रमांक 13 यादव पारा में गैंग लगाकर नाली सफाई कराकर मलमा निकाला गया।
बरसात पूर्व सफाई हेतु लगातार नालों एवं नालियों की मेनुवल और सफाई संसाधनों से किया जा रहा है ताकि जलभराव की स्तिथि निर्मित न हो साथ ही डेंगू जैसे बीमारियों की रोकथाम हो सके।जिला कलेक्टर श्री सिन्हा के मार्गदर्शन में नगर निगम आयुक्त श्री मिश्रा के निर्देशन में निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन अलग अलग क्षेत्रो में नाले और नालियों की सफाई गैंग तथा पोकलेन जे सीबी आदि संसाधनों से किया जा रहा है । आयुक्त संबित मिश्रा ने शहरवासियों से अपील किया है कि घर का गिला और सूखा कचरा बाहर न फेंके बल्कि उसे अलग अलग कर स्वच्छता दीदी और रिक्शा तथा गाड़ियों में ही दे ताकि उसका सही निष्पादन हो सके उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिये स्वच्छ वातावरण आवश्यक है ।



























LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here