Realme Narzo N53 भारत में लॉन्च…50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी…9 हजार से कम है कीमत…SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 

0
162

नई दिल्ली। Realme ने नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. ब्रांड ने Realme Narzo N53 को लॉन्च किया है, जो एक बजट सेगमेंट का फोन है. ये ब्रांड का सबसे पतला हैंडसेट है, जिसकी मोटाई सिर्फ 7.49mm है. ये डिवाइस ऑक्टाकोर Unisoc T612 चिपसेट के साथ आता है. इसे आप दो कलर ऑप्शन और दो कॉन्फिग्रेशन में खरीद सकेंगे.

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. स्मार्टफोन 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. ये ब्रांड की Narzo N-सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन है. इसमें भी आपको मिनी कैप्सूल फीचर मिलता है, जो iPhone के डायनैमिक आईलैंड फीचर जैसा है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.























Realme Narzo N53 की कीमत और उपलब्धता
ब्रांड ने इस फोन को दो कलर ऑप्शन- फेदर ब्लैक और फेदर गोल्ड में लॉन्च किया है. Realme Narzo N53 दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है. इसके 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है. वहीं इसका 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 10,999 रुपये में आता है.

HDFC Bank कार्ड होल्डर्स फोन पर डिस्काउंट भी हासिल कर सकते हैं. Realme Narzo N53 की सेल 24 मई को दोपहर 12 बजे शुरू होगी. ये हैंडसेट Realme की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon.in पर उपलब्ध होगा. पहले सेल में लोवर वेरिएंट पर 500 रुपये और हायर वेरिएंट पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसकी स्पेशल सेल 22 मई को शुरू होगी.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
Realme Narzo N53 में 6.74-inch का 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा. स्मार्टफोन ऑक्टाकोर Unisoc T612 पर काम करता है. इसमें 6GB RAM और 128GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा. स्टोरेज को एक्सपैंड भी किया जा सकता है. फोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है.

इसमें Realme Mini कैप्सूल का भी फीचर मिलता है. डुअल रियर कैमरा सेटअप वाला ये फोन 50MP के मेन लेंस के साथ आता है. इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की वायर्ड SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here