Raigarh News: महिला क्रिकेट का ट्रायल संपन्न, सभी वर्ग में चयनित हुए खिलाड़ी

0
25

रायगढ़ टॉप न्यूज 18 मई 2023। बीसीसीआई के निर्देश पर सीएससीएस के द्वारा सभी जिलों में महिला क्रिकेट का ट्रायल लिया गया। जिसमे जिला रायगढ़ के महिला खिलाडिय़ों ने भी ट्रायल दिया। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि इस वर्ष सीएससीएस के द्वारा अंडर 15, 16, 19, 23 एवं सीनियर महिला क्रिकेट का ट्रायल लेकर जिलेवार टीम बनाई जा रही है। चयनित टीम को 20 मई को भिलाई के लिए रवाना होना है। जहां राज्य स्तरीय टीम बनाने के लिए ट्रायल लिया जाएगा। ट्रायल के दौरान चयनकर्ता पंकज बोहिदार एवं अभिषेक गुप्ता के द्वारा खिलाडिय़ों का बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी प्रदर्शन देखा गया।























इस आधार पर निम्न खिलाड़ी सभी उम्र वर्ग में चयनित किए गए। जिसमें पक्षलिका टोप्पो, साईतृशा प्रधान, लीना चौहान, प्रमशिला कुजूर, मुस्कान टोप्पो, आस्था सिंह, वीरता चौहान, रूखसाना खातून, देवनी भगत, सुनहला यादव, रेशमा तिर्की, दीपिका सिदार, ममता भगत, दिव्या लकड़ा, अनुराधा भगत, महेश्वरी, अंजु श्रीवास, आरती मुंडा, मंशा साव, प्रियंका भगत, ओमिसा मैत्री, भूमि मैत्री, प्रकृति शर्मा, आकृति शर्मा चयनित हुए हैं। ट्रायल के दौरान संघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय, सचिव रामचन्द्र शर्मा, ने चयनित खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है। साथ ही इस दौरान वरिष्ठ खिलाड़ी पंकज बोहिदार, अभिषेक गुप्ता, ओमप्रकाश मिरे, प्रसिद्ध अम्पायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, चंद्रेश यादव, वरिष्ठ खिलाड़ी आसीक हुसैन, अक्षय गुप्ता, राजू टोप्पो आदि काफी संख्या में पैरेन्टस मौजूद रहे। चयनित खिलाडिय़ों को जिला क्रिकेट संघ में पंजीयन कराना अनिवार्य है। इसके लिए 19 मई को खिलाड़ी सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक पंजीयन जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय में करवा सकते हैं।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here