Raigarh News: पीएससी में पारदर्शिता का अभाव छत्तीसगढ़ के यूवाओं के साथ अन्याय:- ओपी चौधरी

0
28

रायगढ़ टॉप न्यूज 17 मई। पीएससी के परिणामों में पारदर्शिता के अभाव का आरोप लगाते हुए प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने इसे छत्तीसगढ़ के युवा भाई बहनों के साथ बड़ा अन्याय निरूपित किया है। ओपी ने कहा प्रदेश पीएससी के परिणाम में भी कांग्रेस जैसा परिवार वाद हावी है। कुछ दिन पूर्व घोषित छत्तीसगढ़ पीएससी परिणाम में कांग्रेस से जुड़े बड़े नेताओं के बच्चे पीएससी के चेयरमेंन सहित पीएससी से जुड़े अधिकारियों के बच्चे बेटे बहू एवं धनाढ्य परिवार के एक घर से दो दो बच्चो का नाम शामिल होने से सवाल उठना लाजमी है। इस तरह का परिणाम देख छत्तीसगढ़ के भाई बहनों के मन में बहुत से शंकाए उत्पन्न हो रही है। इसको लेकर सरकार पर आरोप भी लग रहे है। पूर्व में भी छत्तीसगढ़ पीएसी विवादो के प्रेत बाधा से मुक्त नही हो पाई थी। भाजपा नेता ओपी चौधरी ने कहा परीक्षा में अनुपस्थित रहने के बावजूद एक अभ्यर्थी ने बकायदा अपनी लिखित में आपत्ति जताते हुए कहा कि अनुपस्थित रहने के बाद भी इंटरव्यू परीक्षा में नाम आना बहुत से संदेहो को जन्म दे रहा ।

पी एस सी परीक्षाओं में पारदर्शिता हेतु उत्तर पुस्तिका की कार्बन प्रतिलिपि, वीडियोग्राफी संशोधित प्रश्न पत्र जारी करने जैसे पारदर्शी कदम नहीं उठाए गए। परीक्षा परिणाम आने के बाद उत्पन्न संदेहों को दूर करने की आवश्यकता जताते हुए कहा कि हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक न्यायिक जांच कमेटी गठित की जावे। जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। छत्तीसगढ़ के युवा भाई बहनों को न्याय दिलाने यह कदम उठाया जाना आवश्यक है।











 















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here