Raigarh News: कायाघाट बाबा कुटीर में हनुमान जी के नई प्रतिमा का विधि विधान से पूरे हर्षो उल्लास के साथ किया गया प्राण प्रतिष्ठा…विश्व के सुख शांति और समृद्धि के लिए की गई कामना

0
32

रायगढ़ टॉप न्यूज 16 मई। कयाघाट एसआईसीएल रोड में केलो नदी के तीरे विशाकाय घने आच्छादित वट- पीपल की शीतल छाया तले बाबा कुटीर मंदिर है। जहां भोले नाथ , माता रानी व हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है। यह मंदिर काफी पुरानी है स्थानीय लोगों तथा मंदिर निर्माता के परिजन और नियमित रूप से देख भाल सेवा करने वाले बताते है कि यह मंदिर लगभग 80 से 90 वर्ष पहले जूटमिल निवासी स्व राम भरोस अग्रवाल पिता राम दीवान अग्रवाल के द्वारा मंदिर में स्थापित संगमरमर की शिव लिंग को इलाहाबाद से मंगाया गया तथा 2 मार्च सन 1946 को शनिवार शिवरात्रि के दिन महादेव मंदिर की पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। जिनकी मृत्यु पश्चात उनके इच्छा स्वरूप बाबा कुटीर मंदिर परिसर में ही उनकी समाधि दी गई है। उनके बाद उनके पीढ़ी दर पीढ़ी अग्रवाल परिजनों द्वारा बाबा कुटीर मंदिर में हर वर्ष शिव रात्रि, नवरात्रि, हनुमान जयंती व तीज त्यौहारो पूजा हवन अनुष्ठान करते हुए मंदिर की देख रेख कर रहे हैं। शिव रात्रि, नवरात्रि और हनुमान जयंती पर बाबा कुटीर मंदिर में भक्तो का भारी भीड़ देखी जा सकती हैं। शहर के मध्य केलो नदी के तीरे विशाकाय घने आच्छादित वट- पीपल की शीतल छाया तले स्थित यह बाबा कुटीर मंदिर अत्यंत सुंदर मन मोहक ह्रदय को सुकून वाला है।











मंगलवार को बाबा कुटीर मंदिर मे स्थित हनुमान जी की खंडित हुए प्रतिमा को बदलकर नई प्रतिमा पूरे विधि विधान से हर्षो उल्लास के साथ किया प्राण प्रतिष्ठा । हनुमान जी की नई प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के शुभ अवसर अग्रवाल परिवार के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में वार्ड के महिला पुरष और हनुमान भक्त शामिल होकर पुण्य के भागी बने। पंडित श्री बिजेंद्र प्रताप पाण्डे जी के द्वारा विधि विधान से मंत्रोपचार कर हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा पूजा हवन कर स्थापित किया गया। तथा सभी सनातनीयो के द्वारा विश्व की शांति व सुख समृद्धि की कामना करते हुए हनुमान जी की आरती की गई।

हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा के इस शुभ अवसर में किसी प्रकार की विघ्न उपद्रव उत्पन्न न हो और तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जूटमिल पुलिस द्वारा सुबह से शाम मंदिर में सेवाएं दी।

इस अवसर पर रवि गुप्ता, राजेश सिंह,एल्डर विजय सिंह बिज्जू ठाकुर, राहुल, दीपक अग्रवाल, मुन्ना अग्रवाल, अरमान खान, अशोक अग्रवाल, जितेन्द्र निषाद आशीष ताम्रकर, मुरली देवागन, गोगो बापु नगर, पप्पु चौहान, रवि चौहन, संदीप मेघ, छोटे जागडे, सुरज सिदार, राजेश बंगाली वा राजेन्द्र निषाद, अतुल, मुकुल, रेखा गुप्ता, भारती अग्रवाल, सुकमत गुप्ता, शुशीला गुप्ता, रिंशु अग्रवाल, ज्योति अगवाल, निशा अग्रवाल, मंजू सिंह, जानकी अग्रवाल सहित वार्ड के सैकड़ों की संख्या मे महिला एवं पुरूष उपस्थित रहे।।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here