रायगढ़ टॉप न्यूज 16 मई। फ्लाईएश अवैध डंपिंग के खिलाफ मोर्चे की तैयारी.. सड़को एवं गौठान,गांव की सरकारी जमीन,स्कूल के आसपास, नेशनल हाईवे में फ़्लाई ऐश फेंकने वाले ट्रांसपोर्टरों एवं कम्पनियों के खिलाफ ग्रामीण हुए लामबन्द बीजेपी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के गांवों एवँ ससुरालों में जमकर फेंका गया लोक के जीवन के लिए खतरनाक फ़्लाई ऐश,सरपँच,बीडीसी,सभापति पर्यावरण विभाग सहित जागरूक नागरिकों,पत्रकारों,सामाजिक कार्यकर्ताओं वकीलों ने मिलकर खोला मोर्चा…. खरसिया एसडीएम, कलेक्टर, जिला पर्यावरण अधिकारी को लिखित ज्ञापन देकर 7 दिनों में अवैध डंप फ़्लाई ऐश को हटाने के लिए ज्ञापन दिया है। लगभग 5 से 10 हजार ट्रिप अवैध फ़्लाई ऐश सड़को,गांवों ,सरकारी जमीनों पर बिना अनापत्ति के फेंकी गई खरसिया का स्थानीय प्रशासन मौन रहा अब जब ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी तो बढ़ी मुश्किलें…… खरसिया के फ़्लाई ऐश ट्रांसपोर्ट कारोबार से जुड़े कारोबारियों के चेहरों में कार्यवाही का डर देखने लगा है। लेकिन सत्तापक्ष एवं विपक्ष के नेताओ के परिक्रमा में माहिर ट्रांसपोर्टरों एवं कम्पनी को सेटिंग एवँ जुगाड़ का पूरा भरोसा है।