CG News: देशभर में दोपहिया वाहन में घुम-घुम कर चैन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले कटिहार (बिहार) के कोढ़ा गिरोह के 4 लूटेरे गिरफ्तार… 2 दर्जन से अधिक चैन स्नेचिंग की घटनाओं को दिये है अंजाम

0
45

देशभर में चोरी की दोपहिया वाहनों में घुम-घुम कर देते हुए चैन (स्नेचिंग) लूट की घटनाओं को अंजाम

2 दर्जन से अधिक चैन स्नेचिंग की घटनाओं को दिये है अंजाम, जिनमें नही हुई है आरोपियों की गिरफ्तारी























आरोपियान रायपुर के थाना सिविल लाईन, देवेन्द्र नगर व तेलीबांधा क्षेत्र के अलग – अलग स्थानों में चैन स्नेचिंग (लूट) की 03 घटनाओं को दिये है अंजाम

थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र में भी दिये थे चेन स्नेचिंग का किये थे प्रयास जिसमें आरोपियान हुए थे असफल

आरोपियान अधिकतर महिलाओं को बनाते है अपना शिकार

आरोपियों को चिन्हांकित करने एवं गिरफ्तार करने में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम की रहीं अहम् भूमिंका

सभी आरोपियान है मूलतः जिला कटिहार बिहार के निवासी

आरोपियान का है कोढ़ा नामक गिरोह

आरोपियान घटनाओं को अंजाम देने हेतु 02 नग दोपहिया वाहन को किये थे कटिहार से चोरी

आरोपियान स्वयं की पहचान छिपाने तथा पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से दोपहिया वाहनों में लगाते थे फर्जी नंबर प्लेट

अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु खंगाले गये सैकड़ो सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज

आरोपियों के कब्जे से लूट की 03 नग सोने की चैन किया गया है जप्त

घटना में प्रयुक्त 02 नग दोपहिया वाहन को भी किया गया है जप्त

जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 2,50,000/- रूपये

आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 250/23 धारा 356, 379 भादवि., थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 74/2023 धारा 356, 379, 34 भादवि. तथा थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 298/23 धारा 392 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध

गिरफ्तार आरोपियों के संबंध में अन्य राज्यों की पुलिस के साथ संपर्क कर जानकारी किया जा रहा है साझा

रायपुर।  प्रार्थी ने अनुज अग्रवाल ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं. 04 अग्रसेन चौक बिलासपुर में रहता है। प्रार्थी दिनांक 12.05.2023 को अपने निवास बिल्हा से अपनी क्रेटा वाहन में अपनी मां व पत्नी के साथ खरीदारी करने रायपुर आया था, कि शाम 03.45 बजे पण्डरी सिविल लाईन स्थित श्री शिवम शॉप में शॉपिंग पश्चात् प्रार्थी अपने मां व पत्नी के साथ लगभग शाम 04.45 बजे पास ही गुपचुप खा रहे थे, कि उसी समय अचानक राजातालाब की ओर से दोपहिया वाहन बजाज पल्सर क्रं. सी जी 15 डी के 9958 में सवार दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी की माता के गले में पहने हुए सोने की चैन को खींचकर चोरी कर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 250/23 धारा 356, 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

02. विवरण- प्रार्थिया अर्चना कर ने थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह देवेन्द्र नगर सेक्टर 05 में अपने ननद के साथ रहती है। प्रार्थिया दिनांक 12.05.2023 को करीबन शाम 07.00 बजे अपने घर से पिकू फाल कराने के लिए पैदल निकली थी कि संतराम मंदिर के पास श्रीराम फर्नीचर के सामने पहुंची थी, कि प्रार्थिया के सामने मंडी गेट की ओर से दोपहिया वाहन पल्सर क्रमांक सी जी 15 डी के 9958 में सवार दो अज्ञात व्यक्ति प्रार्थिया के पास आकर प्रार्थिया के गले मे पहने हुए सोने के चैन को झपट्टा मारकर खींच कर चोरी कर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 74/2023 धारा 356, 379, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

03. विवरण – प्रार्थिया श्रीमती रजनी प्रेमचंदानी ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रविग्राम गली नंबर 06 तेलीबांधा रायपुर में रहती है। प्रार्थिया दिनांक 12.05.2023 को अपने पति के साथ घर से कटोरा तालाब सिंधी धर्मशाला में आयोजित लेडिस संगीत कार्यक्रम देखने के लिए आटो में बैठकर निकली थी, कि इसी दौरान आटो के पीछे तरफ से एक दोपहिया वाहन में सवार दो अज्ञात व्यक्ति प्रार्थिया के बगल में आकर प्रार्थिया के पहने हुये सोने के मंगलसूत्र को बल पूर्वक खींचकर लूटकर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 298/23 धारा 392 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

चैन (स्नेचिंग) लूट/चोरी की उक्त घटनाओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री मनोज धु्रव, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, थाना प्रभारी सिविल लाईन, देवेन्द्र नगर एवं तेलीबांधा को अज्ञात अरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा घटनाओं के संबंध में प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थलों सहित आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगालते हुए आरोपियों द्वारा फरार होने हेतु जिन मार्गो का उपयोग किया गया था उन मार्गो में लगे सैकड़ो सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगाला गया। टीम के सदस्यों द्वारा अज्ञात आरोपियों द्वारा घटना के दौरान उपयोग किये जाने दोपहिया वाहनों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। अज्ञात आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही मुखबीर भी लगाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा तरीका वारदात के आधार पर चैन स्नेचिंग के पुराने व हाल ही में जेल से रिहा हुए लूट/चोरी के आरोपियों के संबंध में भी तस्दीक कर इनकी गतिविधियों पर सतत् निगाह रखने के साथ ही चैन स्नेचिंग करने वाले बाहरी गिरोह को भी फोकस करते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे थे।

इसी दौरान अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपियों के स्टेशन रोड, गंज स्थित किसी होटल में ठहरने की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा स्टेशन रोड, गंज के आस-पास स्थित सभी होटलों/लॉज की लगातार चेकिंग करते हुए अंततः 02 आरोपी गुड्डू कुमार यादव एवं चंदन कुमार यादव करे स्टेशन रोड स्थित एक होटल से पकड़ा गया। दोनों आरोपियों को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने अन्य 02 साथी पप्पू यादव एवं वीरू कुमार जो स्टेशन रोड स्थित एक अन्य होटल में रूके हुए थे, के साथ मिलकर चैन (स्नेचिंग) लूट की उक्त घटनाओं को अंजाम देना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त पप्पू यादव एवं वीरू कुमार को एक अन्य होटल से पकड़ा गया।

जिस पर सभी चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की 03 नग साने की चैन तथा घटना में प्रयुक्त 02 नग चोरी की दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 2,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

आरोपियों द्वारा उक्त घटनाओं को अंजाम देने के अतिरिक्त थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र में भी चैन लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया था जिसमें वे सफल नही हुए थे।

आरोपियान घटनाओं को अंजाम देने हेतु जिला कटिहार से 02 नग दोपहिया वाहन चोरी किये थे तथा चोरी की दोपहिया वाहन से ही उक्त चैन (स्नेचिंग) लूट की घटनाओं को अंजाम दिये थे। आरोपियान स्वयं की पहचान छिपाने एव पुलिस को गुमराह करने की नियत से दोनो दोपहिया वाहनों में फर्जी नम्बर प्लेट लगा दिये थे।

सभी आरोपियान मूलतः ग्राम जुराबगंज थाना कोढ़ा जिला कटिहार बिहार के निवासी है तथा इनके गिरोह का नाम कोढ़ा है जो देशभर के अलग-अलग राज्यों में चोरी की दोपहिया वाहनों में घुम-घुम कर चैन (स्नेचिंग) लूट सहित बैंकों के बाहर रेकी कर बैंक से रकम लेकर निकलने वाले ग्राहकों को भी अपना शिकार बनाते हुए उनका रकम लूटने की घटनाओं को अंजाम देते है। आरोपी चंदन कुमार यादव पूर्व में भी दोपहिया वाहन चोरी में जिला कटिहार से जेल निरूद्ध रह चुका है।

गिरफ्तार आरोपियों के संबंध में अन्य राज्यों की पुलिस से संपर्क कर जानकारी साझा किया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी

01. गुड्डू कुमार यादव पिता ललवा यादव उम्र 26 साल निवासी नया टोला जुराबगंज थाना कोढ़ा जिला कटिहार बिहार।

02. चंदन कुमार यादव पिता जमुना यादव उम्र 36 साल निवासी निवासी नया टोला जुराबगंज थाना कोढ़ा जिला कटिहार बिहार।

03. पप्पू यादव पिता स्व. मुरली यादव उम्र 32 साल निवासी नया टोला जुराबगंज थाना कोढ़ा जिला कटिहार बिहार।

04. वीरू कुमार पिता शिव कुमार उम्र 25 साल निवासी नया टोला जुराबगंज थाना कोढ़ा जिला कटिहार बिहार।

कार्यवाही में निरीक्षक गौरव तिवारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, निरीक्षक श्रीमती अर्चना धुरंधर थाना प्रभारी सिविल लाईन, निरीक्षक उमेन्द टण्डन थाना प्रभारी तेलीबांधा, निरीक्षक सेराज खान थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि प्रेमराज बारिक, प्र.आर. सरफराज चिस्ती, कृपा सिंधु पटेल, महेन्द्र राजपूत, मोह. सुल्तान, रविकांत पाण्डेय, कुलदीप द्विवेदी, आर. दिलीप जांगड़े, राजिक खान, राकेश पाण्डेय, प्रमोद बेहरा, आशीष राजपूत, आलम बेग की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here