Raigarh News: दसवीं एवं बारहवीं के परीक्षा परिणामों में ओपीजेएस की चमकीली सफलता

0
36

ओ. पी. जिंदल विद्यालय, रायगढ़ के विद्यार्थियों ने एक बार पुनः अपना परचम लहराया
 12वीं में 48 विद्यार्थियों ने 90% एवं 148 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक तथा कक्षा दसवीं में 117 विद्यार्थियों ने 90% एवं 240 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर प्राचार्य, शिक्षकों एवं पालकों का नाम गौरवान्वित किया

रायगढ़ टॉप न्यूज  12 मई 2023। ओ. पी. जिंदल विद्यालय, रायगढ़ के विद्यार्थियों ने एक बार पुनः अपना परचम लहराते हुये जिले एवं राज्य के नाम रोशन करते हुए शानदार परीक्षा परिणामों से सबको हतप्रत कर दियां कक्षा बारहवीं में 393 विद्यार्थियों में से 48 विद्यार्थियों ने 90% एवं 148 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक तथा कक्षा दसवीं में 430 विद्यार्थियों में से 117 विद्यार्थियों ने 90% एवं 240 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर प्राचार्य, शिक्षकों एवं पालकों का नाम गौरवान्वित कियां























प्राचार्य श्री आर. के. त्रिवेदी ने विद्यार्थियों के इस कामयाबी पर हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि छात्रों के अथक परिश्रम और शिक्षकों की मेहनत का कमाल है ये शानदार परिणाम उन्होंने सफलता प्राप्त करने वाले सभी पालकों से विनम्र निवेदन करते हुए कहा कि ये सफलता आगे भी जारी रहे और इसके लिए बच्चों का हौसला बनाए रखने में आप सभी पालकों का सहयोग बेहद जरूरी हैं

कक्षा बारहवीं में प्रभा पटेल 98%, पवित सिंह गुजराल 96.6%, विदिश अग्रवाल 96.4% प्रभगुन कौर टुटेजा 96.2%, वत्सल अग्रवाल 96.2%, सुरभि सिंह ठाकुर 96.2%, शुभदीप भौमिक 95.6%, मुस्कान बंसल 95.4%, परी जैन 95.4%, दिव्या गर्ग 95.4% एवं वेदिका रॉय ने 95% अंक प्राप्त किये हैं कुल 393 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में कुल मिलाकर 775 A-1 एवं A-2 ग्रेड प्राप्त कि विदिश अग्रवाल एवं वत्सल अग्रवाल ने लेखाकर्म में, रोहन पटेल ने व्यावसायिक अध्ययन में, आकांक्षा पांडेय ने कृषि में, तथा साहिल कटारा आईपी में 100 में से 100 अंक अर्जित किए हैं

इसी तरह कक्षा दसवीं में अद्वित सी. श्रवणकर 99% प्रत्युश मंडल 98.6%, श्रुति पाठक 98.6%, आलोक कुमार, कोशी मिश्रा, पी. पवित्रा 98.4%, शौर्या अग्रवाल 98.2%, सृष्टि आनंद, सृष्टि शुक्ला 98%, अहोना कोले 97.8%, पार्थ सक्सेना 97.6%, आर. दीप शिखा 97.2%, नौशीन आलिया 97%, अंकुश साहू 96.8%, संगीता साहा, केशर पटेल, शौर्य अग्रवाल 96.6%, प्रत्युश मंडल 98.6%, श्रुति पाठक 98.6%, आलोक कुमार, कोशी मिश्रा, पी. पवित्रा 98.4%, शौर्या अग्रवाल 98.2%, सृष्टि आनंद, सृष्टि शुक्ला 98%, अहोना कोले 97.8%, पार्थ सक्सेना 97.6%, आर. दीप शिखा 97.2%, नौशीन आलिया 97%, अंकुश साहू 96.8%, संगीता साहा, केशर पटेल, शौर्य अग्रवाल 96.6%, अंशुम भार्गव, निखिल कुमार, रुद्रांश साहू, आर्यन पटेल 96.4%, अनमोल सिंह, प्रियमवद केडिया, संस्कार पाणिग्राही, साक्षी सिंह, संस्कार साहू 96.2%, मीनल पांडे 96%, अंशिका पांडेय, उत्कर्ष झा, आर्यन गुप्ता, समीर पटेल 95.8%, लक्ष्य पटेल, प्रणव कुमार, प्रथम पटेल, आदित्य जैन 95.6%, अनुप्रिया तिवारी, तनुश्री ए. बैनर्जी, हर्षित साह, लुमेश पटेल, सौम्या सोनी 95.4%, जी. अनिशा, मयंक पटेल 95.2%, आर्या पांडेय, दिविथ अग्रवाल, निम्रत कौन वाधवा, आयुष केशरी 95% अंक प्राप्त किये हैं कुल 430 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में कुल मिलाकर 1094 A -1 एवं A-2 ग्रेड प्राप्त किए कोशी मिश्रा, पी. पवित्रा ने सामाजिक विज्ञान में, आलोक कुमार, अनमोल सिंह, लुमेश पटेल ने विज्ञान में, अद्वित सी. श्रवणकर, श्रुति पाठक, आलोक कुमार, पी. पवित्रा, शौर्य अग्रवाल, सृष्टि आनंद, सृष्टि शुक्ला, पार्थ सक्सेना, आर. दीपशिखा, अंकुश साहू, संगीता साहा, निखिल कुमार, अनमोल सिंह, लक्ष्य पटेल, तनुश्री ए. बनर्जी, सौम्या सोनी, आकांक्षा रानी, यतीश पटेल, मोना पटेल, गर्वित पटेल, लक्की सोनी ने संस्कृत में तथा अद्वित सी. श्रवणकर, श्रुति पाठक, पी. पवित्रा, कोशी मिश्रा, सृष्टि शुक्ला, पार्थ सक्सेना, प्रियमवद केडिया, लक्ष्य पटेल, शौर्या अग्रवाल, केशर पटेल, आदित्य जैन एवं आदित्य अग्रवाल ने सूचना प्रौद्योगिकी विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं

विद्यालय की इस उपलब्धि पर जिंदल स्टील एवं पावर के कार्यपालक निदेशक श्री सब्यसाची बंद्योपाध्याय, विद्यालय प्रबंधन समिति एवं प्राचार्य ने सीबीएसई परीक्षा में विद्यार्थियों के प्रदर्शन को उत्कृष्ट बताते हुए विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here