Raigarh News: तपती धूप में वृक्षारोपण के लिए भूमि चिन्हांकन के साथ जल संरक्षण के लिए खोदे जा रहे तालाबों को देखने पहुंचे कलेक्टर श्री सिन्हा

0
39

रीपा गौठान के शेष कार्यो को अतिशीघ्र पूर्ण कर, फलदार वृक्षों का करें रोपण- कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा
आईटीआई में स्थानीय उद्योगों के मांग के अनुसार युवाओं के लिए स्टार्ट करें ट्रेड
मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत किए जा रहे स्कूल मरम्मत कार्य में लाए तेजी
कलेक्टर श्री सिन्हा ने तमनार विकासखंड का किया दौरा

रायगढ़ टॉप न्यूज 10 मई2023/ मई की दोपहरी और तपती धूप जहां सभी को छांव की तलाश होती है, वहीं कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा लोगों को छांव देने वाली वृक्षों के रोपण के लिए तमनार के विभिन्न क्षेत्रों में भूमि चिन्हांकन को पहुंचे। जहां उन्होंने तमनार के कुधरीपारा, केलो नदी किनारे लगे लगभग 11 एकड़ क्षेत्र को देखकर चिन्हांकन किया, साथ ही मौहापाली गोठान से लगे लगभग 16 एकड़ भूमि का चिन्हांकित करते हुए वृक्षारोपण में फलदार वृक्षों को शामिल करने के निर्देश दिए। उक्त स्थानों के सरपंचों ने वृहद वृक्षारोपण कार्य में सहयोग प्रदान करने की बात कही। साथ ही मौहापाली के सरपंच ने अन्य स्थानों का चिन्हांकन कर प्रदान करने की बात कही, जिससे उन स्थानों में भी वृक्षारोपण हो सके। कलेक्टर श्री सिन्हा ने वृक्षारोपण हेतु कार्यों में तेजी लाने एवं पानी हेतु बोर, फेंसिग, चौकीदार रूम जैसी अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।























इसी क्रम में उन्होंने जल संरक्षण हेतु गहरीकरण किए जा रहे तालाबों का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिन्हा ने तमनार स्थित बाजार पारा के बड़े तालाब में हो रहे गहरीकरण के कार्य को देखा। उन्होंने इस कार्य में तेजी लाने के साथ ही वहां सौन्दर्यीकरण हेतु पीचिंग एवं वृक्षारोपण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री सिन्हा कसडोल में हो रहे तालाब सौन्दर्यीकरण के कार्य को देखने पहुंचे। उन्होंने कार्य की तारीफ करते हुए तालाब के चारों ओर वृक्षारोपण करने को कहा। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा भी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा आज तमनार विकासखंड के दौरे पर रहे। उन्होंने यहां किए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लेते हुए विभिन्न संस्थानों का भी निरीक्षण किया। इसी क्रम में कलेक्टर श्री सिन्हा तमनार रीपा गोठान पहुंचकर निर्माणाधीन रीपा गोठान एवं गतिविधियों का निरीक्षण किया। उन्होंने अन्य शेष कार्यों को 30 मई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही गोठान में आम, महुआ पीपल जैसे फलदार एवं स्थानीय पौधों के रोपण के निर्देश दिए।


गोठान में उन्होंने जूट बैग निर्माण इकाई, दोना पत्तल, एल्यूमिनियम सेक्सन, फ्रे बिकेशन, फ्लाई एश ईट निर्माण तथा मशरूम यूनिट का निरीक्षण कर उद्यमियों से चर्चा की। पत्तल निर्माण इकाई समूह की महिलाओं ने बताया कि स्थानीय मांग के अनुसार दोना पत्तल की पूर्ति की जाएगी। इसी प्रकार एल्यूमिनियम सेक्सन एवं फेब्रिकेशन से संबंधित उद्यमियों ने बताया कि वे पूर्व से यही कार्य कर रहे थे लेकिन अब उन्हे गोठान में उपयुक्त स्थान मिल गया है, कार्य करने में आसानी हो रही है। उन्होंने विद्युत कटौती के कारण कार्य में बाधा आ रही है, जिस पर कलेक्टर श्री सिन्हा ने इस समस्या के समाधान करने सीईओं जिला पंचायत को निर्देश दिए। उन्होंने मशरूम यूनिट के कार्य प्रगति का भी जायजा लिया। उन्होंने मशरूम की स्थानीय मांग की जानकारी ली। संबंधित समूह द्वारा बताया गया कि पैरापुटु के पश्चात बटर मशरूम उत्पादन किया जाएगा। दोनों की बाजार में मांग अच्छी है, कलेक्टर श्री सिन्हा ने मशरूम यूनिट को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने गोठान में स्थित कम्प्यूटर सेंटर पहुंचे, उन्होने वहां टाइल्स के कार्य करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उद्यमियों से चर्चा के दौरान कई उद्यमियों ने अपने व्यवसाय हेतु लोन के लिए निवेदन किया, जिस पर कलेक्टर श्री सिन्हा ने मौके पर उपस्थित लीड बैंक अधिकारी को उद्यमियों के लोन के लिए निर्देश दिए। उन्होंने एनआरसी निरीक्षण किया, डॉक्टर द्वारा बताया कि पानी की समस्या के कारण एनआरसी प्रारंभ नही किया है, जिस पर कलेक्टर श्री सिन्हा ने एसडीओ पीएचई को पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि एनआरसी को शीघ्र प्रारंभ किया जा सके। इस दौरान उन्होंने हॉस्पीटल में ओपीडी, आईपीडी के साथ ही स्टॉप की जानकारी ली। सीएमएचओ डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर ने बताया कि भर्ती पश्चात स्टॉफ पूर्ण हो जायेंगे। उन्होंने मर्चुरी एवं डेड बॉडी फ्रिजर की मांग पर कहा कि शीघ्र व्यवस्था करवा दी जाएगी। कलेक्टर श्री सिन्हा जोबा स्थित वनदेवी मंदिर पहुंचे, वहां उन्होंने प्राकृतिक जल स्त्रोत को देख पर्यटन के रूप में विकसित करने हेतु वहां शेड, पिचिंग एवं शौचालय जैसे सुविधाओं के लिए सरपंच से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने तमनार स्थित तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया एवं लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीएम श्रीमती ऋषा ठाकुर, तहसीलदार श्री अनुज पटेल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.भानु पटेल, बीएमओ डॉ.डी.एस.पैकरा, एसडीओ आरईएस श्री हेमसिंह राठिया एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

आईटीआई पहुंचे कलेक्टर कहा स्थानीय मांग अनुसार युवाओं को करें ट्रेंड
कलेक्टर श्री सिन्हा तमनार स्थित आईटीआई का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने आईटीआई में किए जाने वाले मरम्मत कार्यो पर चर्चा की। कलेक्टर श्री सिन्हा ने यहां दर्ज विद्यार्थियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सीमित ट्रेड होने से कारण विद्यार्थियों की संख्या कम है, उन्होंने स्थानीय उद्योगों के मांग अनुसार ट्रेड बढ़ाने के निर्देश दिए। जिससे विद्यार्थियों की संख्या बढऩे के साथ ही आईटीआई में प्रशिक्षित विद्यार्थियों को स्थानीय उद्योगों में आसानी से रोजगार मिल पाएगा।

यूथ क्लब की सुविधाएं करें सुनिश्चित, स्कूल मरम्मत कार्य में लाए तेजी
कलेक्टर श्री सिन्हा तमनार के मुख्यमंत्री युवा केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए अध्यापक व्यवस्था के साथ ही मैग्जीन, वाईफाई एवं समुचित बिजली जैसी आवश्यक सुविधाएं हेतु मांग पत्र बना कर भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने यूथ सेंटर में सेपरेट शौचालय की व्यवस्था के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने हमीरपुर स्थित स्वामी आत्मानंद हाईस्कूल का भी निरीक्षण किया। वहां उन्होंने निर्माण कार्यो की जानकारी ली, विभागीय अधिकारी ने बताया कि टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, कार्यादेश के पश्चात कार्य प्रारंभ कर दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने स्कूल जतन योजना के तहत किए जा रहे गौरबहरी प्राथमिक शाला के जीर्णोद्धार एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण का भी जायजा लिया। उन्होंने विभागीय अधिकारी को जीर्णोद्धार के कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here