Raigarh News: जिला शिक्षा अधिकारी बाखला ने प्रतिभाओं के पास पहुंच कर दी बधाई, प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वालों से मिलेंगे कलेक्टर

0
37

रायगढ़ । कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी बी. बाखला द्वारा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा कक्षा बारहवीं एवं दसवीं बोर्ड के टॉप टेन प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले प्रतिभाओं के निवास स्थान एवं अध्ययनरत संस्था में पहुंचकर छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई । विदित हो कि कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा में अभिनव विद्या मंदिर पुसौर की छात्रा विधि भोसले ने पूरे छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर रायगढ़ जिले को गौरवान्वित किया है जिसके लिए जिलाधीश तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा विशेष निर्देश देते हुए अपने प्रतिनिधि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी को बधाई एवं शुभकामना के लिए प्रावीण्य सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभावान छात्राओं उनके शिक्षकों तथा परिवारजनों से मिलने का निर्देश दिया गया। संयोग की बात यह है कि पुसौर से ही आदर्श ग्राम्य भारती विद्यालय की छात्रा कुमारी रानी महाणा ने प्रावीण्य सूची में नौवां स्थान प्राप्त किया है वहीं नौवें स्थान पर ही दीपिका पटेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कूड़ेकेला खरसिया की छात्रा ने भी अपना नाम जोड़ा है । कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में पुसौर की ही छात्रा खुशी पटेल स्वामी आत्मानंद स्कूल पुसौर ने दसवीं बोर्ड में आठवां स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय एवं परिवार को गौरवान्वित किया है। दसवीं बोर्ड की प्रावीण्य सूची में जिंदल आदर्श हाई स्कूल किरोड़ीमल नगर के आदिति भगत ने 600 में 588 अंकों के साथ चतुर्थ एवं अविभाजित रायगढ़ जिला से भारत माता पब्लिक स्कूल पुजारीपाली सरिया की छात्रा श्रद्धांजलि अग्रवाल ने 584 अंक हासिल कर सातवां स्थान प्राप्त किया । जिला शिक्षा अधिकारी बी.बाखला ने रायगढ़ जिले से उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देने के साथ-साथ सभी सफल विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए और अधिक मेहनत करते हुए अपने माता-पिता परिवार का नाम रोशन करने की शुभकामना प्रदान की ।

पुसौर में रहा उत्सव का माहौल
रायगढ़ जिला के पुसौर से बोर्ड परीक्षा प्रावीण्य सूची में तीन-तीन बेटियों का नाम शामिल होने से पुसौर के अभिनव विद्या मंदिर आदर्श ग्राम्य भारती स्कूल एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल पुसौर में उल्लास एवं उत्सव का माहौल था अपने विद्यालय की प्रतिभावान बेटियों एवं उनके पेरेंट्स को संस्था द्वारा सम्मान करते हुए हर्ष व्यक्त किया जा रहा था इस अवसर पर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी डीईओ बी. बाखला के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल रायगढ़ बोर्ड मूल्यांकन केन्द्र के सहायक अधिकारी व्याख्याता अनिल गुप्ता भी पुसौर पहुंचे वहीं विकास खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश पटेल, अभिनव विद्या मंदिर के संचालक दिलीप पाण्डेय, प्राचार्य अक्षय कुमार सतपथी, ग्राम्य भारती विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ तथा स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रुपेश चौधरी एवं समस्त स्टाफ के साथ अपने -अपने विद्यालयों में प्रतिभाओं की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उल्लास मनाया गया ।























प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाली बेटियां सामान्य परिवार से
कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई कलेक्टर
कक्षा 12वीं की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली विधि भोंसले एक छोटे से होटल चलाने वाले बासुदेव भोसले एवं चंद्रकांति भोसले की तीन बेटे बेटियों में शामिल गौरवशाली पुत्री हैं तो प्रावीण्य सूची में नौवें स्थान बनाने वाली रानी महाणा के पिता गांव-गांव में बर्तन बेच कर एवं खेती किसानी से अपना परिवार गुजारा करते हैं। कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा में आठवें स्थान प्राप्त करने वाली स्वामी आत्मानंद स्कूल पुसौर की छात्रा ग्राम झारमुड़ा निवासी खुशी पटेल के पिता शिक्षक हैं वही उनका परिवार कृषि कार्य से संबद्ध हैं ।खुशी भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती है तो रानी आईएएस और विधि भविष्य में डॉक्टर बनकर अपनी सेवा देना चाहती है ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here