MP खरगोन बस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ी, 25 लोगों की हुई मौत

0
45

भोपाल। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में हुए दर्दनाक बस हादसे में मृतकों की संख्या 25 पहुंच गई है। गंभीर घायलों को उच्च चिकित्सा सुविधा के लिए इंदौर रेफर किया गया है। वहीं हादसे का वास्तविक कारण सामने नहीं आया है। ऐसी आशंका जताई जा रही कि चालक को झपकी आने के कारण हादसा हुआ होगा। खरगोन हादसे पर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बड़ा बयान भी सामने आया है।परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया कि बस की स्पीड तेज नहीं थी। पुल सकरा होने के कारण बस की स्पीड तेज नहीं थी। बस का फिटनेस जांच में सही पाया गया और बस के अंदर क्षमता से ज्यादा यात्री सवार भी नहीं थे। उन्होंने बताया कि सभी यात्री खरगोन जिले के रहने वाले है। जांच के बाद हादसे की वजह सामने आएगी। ड्राइवर की पलक झपकने के कारण भी हादसा हो सकता है। कहा कि जांच में जो दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। गंभीर घायल को इंदौर रेफर किया गया है।

बता दें कि खरगोन में यात्रियों से भरी बस पुल से सीधे नदी में जा गिरी। इस घटना में 25 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन लोग घायल हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख एवं घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। यह बस हादसा खरगोन ठीकरी रोड पर ग्राम दसंगा में हुआ। जहां बोराड नदी के 50 फीट ऊंचे पुल से बस नीचे गिरी है। जिससे लोग हताहत हुए। बस के गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गई थी।

























LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here