Raigarh News: तमनार क्षेत्र का प्रख्यात सट्टा खाईवाल गगन साव जुआ खेलते पकड़ाया.. बोलेरो की लाइट देख भाग गए कई जुआड़ी, दो गिरफ्तार

0
40

रायगढ़।  तमनार पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर महलोई स्टेडियम के पास खेत मे जुआ खेल रहे 2 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 2900 रुपए नगदी, 52 पत्ती ताश, दो बोरी और जली हुई मोमबत्ती जप्त की है। पकड़े गए जुआड़ियों के विरुद्ध अपराध धारा छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधीनियम 2022 3(2) के तहत कार्यवाही की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, कल तमनार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि महलोई स्टेडियम के पास कुछ जुआडियान 52 पत्ती तास से रूपये पैसे का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे है। सूचना पर पुलिस मुखबीर के बताये स्थान पर पहुंची। जहां जुआडियान बोलेरो वाहन की लाईट को देखकर अंधेरा का फायदा उठाकर इधर उधर भाग गए। मौके पर दो व्यक्ती पकडे गए। जिन्होंने पुलिस पूछताछ में अपना नाम गगन साव पिता दिन दयाल साव उम्र 29 वर्ष, राम किशोर साव पिता दशरथ साव उम्र 30 वर्ष दोनो निवासी तमनार थाना तमनार जिला रायगढ का होना बताये एवं 52 पत्ती तास से रूपये पैसे का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेलना स्वीकार किया।

















सट्टेबाज गगन साव के विरुद्ध पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
तमनार के साहू मोहल्ला निवासी सटोरिया गगन साव के विरुद्ध पहले भी तमनार पुलिस ने प्रतिबंधात्मक और जुआ एक्ट की कार्यवाही कर चुकी है। पुलिस द्वारा अवैध रूप से सट्टा खिलाने के आरोप में सटोरिया गगन साहू को जेल भी भेजा जा चुका है। लेकिन कार्रवाई के बावजूद भी गेमलर गगन अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here