Raigarh News: विधायक प्रकाश नायक ने सघन जनसंपर्क अभियान में तुरंगा, त्रिभौना, तेलीपाली सहित पड़ीगांव में किया सघन जनसंपर्क

0
37

रायगढ़ टॉप न्यूज 6 मई। आज एक बार फिर मैं आपसे भेट मुलाकात के माध्यम से आपका हालचाल जानने आया हु।आप लोगो के द्वारा अपने क्षेत्रों में बताए गए विकास कार्यों को मेरे द्वारा लगातार पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।चार वर्ष पूर्व आप लोगो के आशीर्वाद से मैं विधायक बना था।और हमेशा ही आपके सुख दुख में शामिल होता रहा हु।वर्तमान में प्रदेश में कांग्रेस भूपेश बघेल की सरकार मौजूद है।चुनाव के पूर्व कांग्रेस ने वायदा किया था की प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर धान की कीमत में वृद्धि करने की बात कही गई थी।जिसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पूरा किया गया।तीन वर्षो तक जहा भूपेश सरकार द्वारा 25 सौ रुपए दिया गया वही अब वायदा से ज्यादा पूरा करते हुए 26 सौ 40 रुपए प्रति क्विंटल की दर से प्रदान किया जा रहा है।पूर्व की रमन सरकार ने किसानों को 15 वर्षो तक धान की कीमत बढ़ाने का झूठा वायदा करके राज किया।वही अगामी चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर धान की कीमत 28 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी करने घोषणा की गई है। परंतु कांग्रेस को सरकार न बनने की स्थिति में धान की कीमत भाजपा शासन के पुराने दर पर पहुंच जाएगी।यही नहीं युवाओं के लिए युवा मितान क्लब के माध्यम से वार्षिक 1 लाख रुपए,युवाओं को 25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता के साथ ही वृद्धा पेंशन में भी वृद्धि की गई है।प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जहा गांव के गरीब ,युवा,किसान महिलाओ की जेब में पैसा डालने का कार्य कर रही है।परंतु केंद्र की मोदी सरकार महंगाई बढ़ाकर जेब खाली करने का कार्य कर रही है।


शासन की जनहितैषी योजनाओं के सही क्रियान्वयन का रखते है ध्यान
विधायक प्रकाश नायक द्वारा लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में जारी सघन जनसंपर्क अभियान ने विरोधी खेमों में हड़कंप मचा दिया है।जहा विधायक न केवल ग्रामीणों के बीच पहुंचकर बकायदा चौपाल लगाते हुए लोगो की समस्याओं को सुन उनका त्वरित निराकरण भी कर रहे है।इसी क्रम में विधायक द्वारा अपने जनसंपर्क अभियान के तहत पुसौर विकासखंड के ग्राम तुरंगा,त्रिभौना,तेलीपाली एवम पडीगांव मंदिर पारा पहुंचे।जहा उनके द्वारा ग्रामीणों से भेट मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुन उनका निराकरण किया गया।विधायक प्रकाश नायक की यही सक्रियता उन्हे आमजन के मध्य लोकप्रियता शिखर पर ला खड़ा किया है। जहा ग्रामीणों के बीच आगमन से ही न केवल ग्रामीणजनों में उत्साह का दुगुना संचार देखने को मिलता है।बल्कि अपने लाडले विधायक का स्वागत सत्कार फूल मालाओं एवम गाजे बाजे के साथ कर उनकी तिलक आरती भी उतारी जा रही है।वही विधायक का भी लगातार यही प्रयास रहा है कि प्रदेश की कांग्रेस भूपेश सरकार द्वारा गांव,गरीब,किसान,युवाओं के लिए चलाई जा रही जनहितैषी योजनाएं विधासभा क्षेत्र के हर हितग्राही तक पहुंचे।एवम वे इसका अधिक से अधिक लाभ उठाते हुए सुदृढ़ बन सके।

















विकास कार्यों का मिले लोगो को बेहतर लाभ
विदित हो कि विधायक प्रकाश नायक विकास कार्यों को कराने जितनी सक्रियता दिखाते है।उतनी ही गंभीरता उनके निर्माण की गुणवत्ता एवम निर्धारित समय में पूर्णता को लेकर भी होती है।इसके साथ ही विधायक पूर्ण हो चुके विकास कार्यों का लोगो को जल्द लाभ मिले इसका भी विशेष ध्यान रख रहे है।इसी क्रम में विधायक द्वारा ग्राम पड़ीगांव मंदिर पारा में ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग को ध्यान में रखते हुए सांस्कृतिक शेड का भूमिपूजन करते हुए निर्माण एजेंसी को निर्माण कार्य में गुणवत्ता एवम निर्धारित समय पर निर्माण कार्य को पूर्ण करने आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से रोहित पटेल, किशोर कसेर,जगमोहन सारथी,खीर सागर पाइक,सूर्य पुजारी, भुवनेश्वर साहू,लक्ष्मी पटेल,बिहारी लाल यादव,शशिभूषण ,मंगल प्रसाद, प्रधान,राजीव गुप्ता,लक्ष्मीकांत पाइक,दुर्गा प्रसाद साव,सत्यनारायण प्रधान,प्रकाश श्रीवास,राकेश साहू,विक्रम मेहर,अमन पाइक,योगेश साहू,जयशंकर राणा,सुखमणि भोय सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवम भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here