Raigarh News: खनिज विभाग की ताबड़तोड कार्रवाई… तीन दिन में दस गाड़ी पकड़ी, सवा लाख की वसूली

0
42

रायगढ़। खनिज विभाग की उड़नदस्ता टीम ने पिछले तीन दिनों में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में ताबड़तोड कार्रवाई करते हुए अवैध उत्खनन व परिवहन में लिप्त दस गाड़ियां पकड़ी है। जिनसे करीब सवा लाख रूपये राजस्व की वसूली की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 26 व 27 अपै्रल को खनिज निरीक्षक आशीष गडपाले ने छातामुडा चैक में नाकेबंदी करते हुए हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 13 एबी 1369 में लोड चूना पत्थर पकड़ा। 42.85 टन चुना पत्थर के अवैध परिवहन पर 17 हजार 140 रूपये की पेनाल्टी लगाई गई है। इसी क्रम में डोलोमाईट लोड सीजी 13 ए 2307 में लोड 50.42 टन डोलोमाईट पर 55588 रूपये की पेनाल्टी लगाई गई है। इसी तरह 27 अपै्रल को इसी क्षेत्र में नाकेबंदी करके वाहन क्रमांक सीजी 13 एओ 1585 में लोड 30 मेट्रिक टन, सीजी 14 एई 8799 में 10 मिट्रिक टन तथा सीजी 13 एल 6584 में 30 मिट्रिक टन चूना पत्थर के ओवर लोडिंग पर कार्रवाई करते हुए 28 हजार रूपये की पेनाल्टी लगाई गई है।











 

इसी तरह 1 मई को माइनिंग प्रभारी योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में खनिज निरीक्षक बबलू पाण्डेय व आशीष गडपाले की टीम ने पटेलपाली, तमनार व छातामुडा चैक क्षेत्र से पांच गाड़ियों को पकडा। जिनमें से चार गाड़ियों में चूना पत्थर लोड था। इनमें सीजी 14 एआर 6164 में 21 टन, सीजी 13 एडी 2335 में 12 मिट्रिक टन, सीजी 13 एआर 6626 में 12 मिट्रिक टन, सीजी 13 एई 0972 में 12 मिट्रिक टन पर कार्रवाई करते हुए क्रमशः 8 हजार चार सौ, 4 हजार 8 सौ, 4 हजार 8 सौ, 4 हजार 8 सौ तथा एक रेत लोड वाहन क्रमांक सीजी 13 एपी 9214 में लोड 12 घन मीटर पर 3 हजार रूपये की पेनाल्टी लगाई है। कुल मिलाकर खनिज विभाग की टीम ने पिछले तीन दिनों में अवैध खनन परिवहन तथा ओवर लोडिंग मामले में दस गाड़ियों को पकड़ा है और उन पर 1 लाख 26 हजार 528 रूपये की पेनाल्टी लगाई गई है।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here