रायगढ़ टॉप न्यूज 4 मई 2023। रायगढ़ जिला कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में एवं निगम आयुक्त संबित मिश्रा के निर्देशन में शहर को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाने के लिये तथा बरसात पूर्व जलभराव को रोकने नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अनुराग शर्मा द्वारा विभाग के कर्मचारी एवं सुपरवाइजर का बैठक लिया गया जिसमे समस्त कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया गया। विगत दिनों सफाईकर्मी, स्वच्छता दीदी के द्वारा कचरा नदी में फेंके जाने की शिकायत पर आयुक्त संबित मिश्रा के निर्देशानुसार सुपरवाइजर एवं स्वच्छता दीदी को शो कॉज नोटिस देते हुए कार्य से मुक्त कर दिया गया वही सुरवाइजर को दोबारा शिकायत का मौका नही मिलने अल्टीमेटम दिया गया।
वही जिन वार्डो में सफाई कर्मी द्वारा पूरी ईमानदारी से सफाई कार्य किया जा रहा है उन्हें प्रोत्साहित किया गया। पार्षदों के मांग पर वार्डो में नाले नाली की सफाई के लिये भी कार्ययोजना बनाकर बरसात पूर्व नालों और नालियों की सफाई हेतू जे सी बी पोकलेन से कई वार्डो में कार्य आरंभ कराया गया, वही घर या दुकानों में नाली ऊपर चेम्बर बनाने वालो से अपील किया जा रहा कि सफाई कार्य मे सहयोग प्रदान करने स्वास्थ्य विभाग के कार्य मे बाधा न डाले। बैठक दौरान रमेश तांती, राजू पांडेय, प्रहलाद तिवारी, विकास पटेल एवं सफाईकर्मी उपस्थित रहे।
एम आई सी सदस्य एवं स्वास्थ्य प्रभारी संजय देवांगन ने भी शहर को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाने निगम के अधिकारी कर्मचारी को विशेष रूप से आग्रह किया कि बरसात से पहले कोई भी नाला जाम न हो और बाढ़ की स्तिथि निर्मित न हो । स्वच्छता दीदी ईमानदारी से कार्य कर सफाई व्यवस्था में ध्यान रखे।आज शहरवासियों में स्वच्छता दीदियों के प्रति अच्छा संदेश प्रवाहित है कि दिदिया हमारे घर के गिला सूखा कचरा ले जाकर हमारे घर को स्वच्छ और स्वस्थ रखती है ये संदेश बने रहे ,कोई भी दीदी इधर उधर कचरा डंपिंग न करे शहरवासियों से भी अपील है कि शहर को कचरा मुक्त बनाने में सहयोग प्रदान करे।