रायगढ़, 4 मई 2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के दिशा-निर्देश एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन रायगढ़ द्वारा पीएससी भर्ती परीक्षा के तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग प्रारंभ की जा रही है जिसमें पूर्व में मॉक टेस्ट का आयोजन किया जाकर 110 छात्रों का चयन किया गया है। कलेक्टर श्री सिन्हा द्वारा आज चयनित प्रतिभागियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग का शुभारंभ पुलिस लाईन के सामुदायिक भवन में किया गया।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने मॉक टेस्ट में चयनित सभी छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु सफलता अर्जित करने के लिए मूल-मंत्र भी बताए। उन्होंने कहा कि जीवन में किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए मेहनत और एकाग्रता बेहद जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों को समयबद्ध तरीके से अध्ययन करने, टारगेट सेट कर एक निर्धारित पाठ्यक्रम को समय-सीमा में पूर्ण करने जैसे टिप्स दिए। उन्होंने कहा आपको निर्धारित करना होगा कि आपके पास कितना समय बचा है तय करें, आपस में गुप बनाकर चर्चा करें, बार-बार पाठ को दोहराये। उन्होंने कहा कि सप्ताह का महीने का तीन महीने का, छ: माह का पाठ्यक्रम निर्धारित कर समय-सीमा में पूर्ण करें तभी सफलता मिलेगी। साथ ही उन्होंने पिछले 05 सालों के प्रश्नपत्र को अध्ययन कर अच्छे से तैयारी करने को कहा।
जिला पंचायत सीईओ श्री अबिनाश मिश्रा ने कार्यक्रम की स्थिति और संचालित होने संबंधी जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी बी.बाखला, डीएमसी श्री नरेन्द्र चौधरी, एपीसी श्री भुवनेश्वर पटेल, श्री भूपेंद्र पटेल, आलोक स्वर्णकार, सहयोग कैरियर अकादमी के संचालक श्री अबरार हुसैन सीएसी श्री मनोज पटेल उपस्थित थे।