उत्तर कुमार के हुनर को देख कलेक्टर ने लोन दिलाने के दिए निर्देश
मांगों एवं समस्याओं से संबंधित 67 आवेदक पहुंचे थे जनचौपाल में
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश
रायगढ़, 1 मई 2023/ कलेक्टोरेट में आयोजित जनचौपाल में आज ग्राम सराईपाली निवासी श्रीमती सुशीला धान विक्रय की अप्राप्त राशि के संबंध में आवेदन लेकर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि पति के आकस्मिक मृत्यु तथा धान एवं बोनस की राशि नहीं मिलने से आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने उक्त आवेदन पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अपेक्स बैंक अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए। अधिकारी द्वारा जांच उपरांत बताया गया कि त्रुटिवश अन्य खाते में उक्त राशि जमा हो गयी थी। जिसका तत्काल निराकरण करते हुए अपेक्स बैंक अधिकारी द्वारा धान विक्रय एवं बोनस की राशि श्रीमती सुशीला के पति के एकाउंट में ट्रांसर्फर किया गया।
आयोजित जनचौपाल नेतनागर निवासी उत्तर कुमार बसोड़ अपने द्वारा बनाए बांस के गुलदस्ता और टोकरी कलेक्टर श्री सिन्हा को भेंट किया, उनके बनाए टोकरी एवं गुलदस्ता को देख कलेक्टर श्री सिन्हा ने उनके हुनर की तारीफ की और उन्हे ईनाम भी दिया। इस दौरान उन्होंने बताया की वे बसोड़ है, पूरा परिवार यही कार्य करता है, जिससे अच्छी आय अर्जित हो जाती है। उन्होंने बताया की आर्थिक सहायता मिलने से औजार खरीद सकते है, जिससे उनका परिवार और बेहतर कार्य कर सकता है, उनके हुनर एवं कार्यों को देखते कलेक्टर श्री सिन्हा ने जनचौपाल में ही संबधित अधिकारियों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करते हुए, लोन प्रदाय करने के निर्देश दिए।
जनचौपाल में कलेक्टर श्री सिन्हा ने जनसामान्य से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी। आज आयोजित जन चौपाल में लगभग 67 आवेदन प्राप्त हुए थे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जन सामान्य की समस्याओं, मांग एवं शिकायत के प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। रामभाठा रायगढ़ निवासी श्रीमती गौरी श्रीवास अपने बेटे के ईलाज में हो रहे खर्च में आर्थिक मदद के लिए जनचौपाल में पहुंची थी। उन्होंने कलेक्टर श्री सिन्हा को बताया कि वह मजदूरी कर जीवन-यापन कर रही है, उनके बेटे के शरीर में रक्त नही बनता। रक्त के लिए रक्त दान अथवा स्वयं से खर्च करना पड़ रहा है, उन्होंने बताया कि पुणे के प्रतिष्ठित हॉस्पिटल में इलाज संभव बताया गया है, जहां काफी खर्च होगा, उन्होंने कलेक्टर से इलाज में आर्थिक मदद के लिए निवेदन की। जिस पर कलेक्टर श्री सिन्हा ने सीएमएचओ को इलाज सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार रायगढ़ कौहाकुण्डा निवासी श्री साहेब राम सिदार श्रवण यंत्र की मांग हेतु आवेदन लेकर जनचौपाल में आए थे, उन्होंने बताया उन्हे सुनाई नही देने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आवेदन पर कलेक्टर श्री सिन्हा ने समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया। परसदा के ग्रामीणों ने किरोड़ीमल नगर में स्थित शासकीय भूमि में अवैध कब्जा की शिकायत लेकर जन चौपाल पहुंचे थे, उन्होंने बताया कि शासकीय भूमि में गोठान के लिए नेपियर घास लगाया गया था, जहां वृक्षों को काट कर अवैध कब्जा किया जा रहा है। आवेदन पर कलेक्टर श्री सिन्हा ने तहसीलदार रायगढ़ को विधिवत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। खरसिया निवासी श्रीमती गरिमा राठौर एवं ग्राम हाटी निवासी श्रीमती संतोषी राठिया ने कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा अध्यापन अवधि बढ़ाने पैसे की मांग की शिकायत लेकर जनचौपाल पहुचे थे। उन्होने बताया कि आदर्श आवासीय एकलव्य विद्यालय बायसी धरमजयगढ़ में अतिथि शिक्षक में नियुक्ति हुई थी, जहां उनके द्वारा बेहतर ढंग से अध्यापन कराया गया था। उन्होंने बताया की रकम नही देने पर उन्हे 2023-24 में नियुक्ति नहीं दी गई। उन्होंने संबंधित ऑपरेटर पर कार्यवाही करते हुए अध्यापन कार्य का मौका देने का निवेदन किया। कलेक्टर श्री सिन्हा ने शिकायत पर संबधित अधिकारी को तत्काल जांच के निर्देश दिए। इसी प्रकार आज आयोजित जन चौपाल में पेंशन, राशन, आवास, राजस्व, चिकित्सा, पेयजल, भू-अर्जन, विद्युत, शिक्षा, पेंशन, राशन आदि के आवेदन भी आए हुए थे, जिस पर कलेक्टर श्री सिन्हा ने संबंधित विभागों को प्राप्त आवेदनों की जांच कर तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्री डी.आर.रात्रे एवं जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।