बिग ब्रेकिंग: नंद कुमार साय ने पार्टी से दिया इस्तीफा

0
27

रायपुर: छग के सियासी गलियारे से बहुत बड़ी खबर आ रही है।खबर यह है कि छग के कद्दावर आदिवासी भाजपा नेता नंदकुमार साय ने भाजपा के प्राथमिक सदस्यता और संगठन द्वारा सौंपे गए तमाम पदो से इस्तीफा दे दिया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को उनके लेटर पैड में इस्तीफे का कारण भी बताया गया है।उन्होंने अपने इस्तीफा पत्र में लिखा है कि छग में भाजपा के गठन से लेकर विस्तार तक पार्टी द्वारा जितनी भी जिम्मेदारियां सौंपी गई उनका मैने बखूबी निर्वहन किया लेकिन पिछले कुछ वर्षों से पार्टी के ही लोगो के द्वारा उनकी छवि धूमिल करने के लिए कई तरह के षड्यंत्र रचे जा रहे हैं जिससे आहत होकर मैं पार्टी के द्वारा सौंपे गए सभी दायित्वों से स्वयं को मुक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देता हूं ।

आपको बता दें कि नंदकुमार साय भाजपा के एक बड़े आदिवासी चेहरा और आदिवासी मुख्यमंत्री के सबसे बड़े पैरोकार माने जाते रहे है। साय कई बार विधायक बने तो कई बार सांसद भी रहे । मोदी सरकार के कार्यकाल में इन्हे अनुसूचित जाति आयोग का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था । शनिवार को उन्होंने एक वीडियो जारी किया था जिसने उन्होंने बीते मंगलवार को बगीचा क्षेत्र के भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य की एसडीओपी द्वारा की गई पिटाई मामले के बाद हुए राजनीतिक घटनाक्रम पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि 2011 में स्व दिलीप सिंह जूदेव के दत्तक पुत्र प्रदीप नारायण दीवान को जूदेव की सभा से पुलिस द्वारा उठाकर थाने ले जाया गया था लेकिन तक चुकी जूदेव को नीचा दिखाना था इसलिए किसी भी नेता ने पुलिस के इस रवैए के खिलाफ आंदोलन नहीं किया और बगीचा मामले में कार्रवाई होने के बाद भी यही भाजपा के लोग बेफजूल की राजनीति कर रहे हैं।

























LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here