Raigarh News: रायगढ़ के स्कूलों में इस सत्र में नही दिया गया सोया चिक्की-जिला शिक्षाधिकारी

0
32

आगामी सत्र में शासन के निर्देशानुसार होगा वितरण, चल रही तैयारी


रायगढ़ टॉप न्यूज 29 अप्रैल 2023।  कुछ समाचार पत्रों के खबरों में यह उल्लेख किया गया है कि रायगढ़ में मध्यान्ह भोजन में सोया चिक्की और मिलेट क्रय कर वितरण किया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षाधिकारी श्री बी.बाखला ने बताया कि इस शिक्षा सत्र में रायगढ़ जिले के स्कूलों में मध्यान्ह भोजन में सोया चिक्की और मिलेट आधारित खाद्य पदार्थ का वितरण नही किया गया है। समाचार पत्रों में चल रही खबरें निराधार है। उन्होंने बताया कि खरीदी की प्रक्रिया के लिए समिति का गठन किया गया था। विधिवत प्रक्रिया भी प्रारंभ की गई थी। किंतु जारी निर्देशों के अनुरूप प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर इसे स्थगित कर दिया गया था तथा किसी प्रकार का क्रय आदेश जारी नही किया गया था। उन्होंने बताया कि आगामी शिक्षा सत्र से स्कूलों में सोया चिक्की और मिलेट वितरण के लिए विधिवत कार्यवाही प्रारंभ की गई है। प्रक्रिया पूरी कर शासन के निर्देशानुसार वितरण की कार्यवाही की जायेगी। अत: इस सत्र में रायगढ़ जिले में मध्यान्ह भोजन में सोया चिक्की और मिलेट आधारित खाद्य पदार्थ वितरण की बात पूर्णत: भ्रामक और निराधार है।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here