Raigarh News: चार्ज पर लगी ड्रोन की बैटरी फटी…सर्वे कर रहे 4 कर्मी घायल…लाखों का सामान जलकर राख

0
46

रायगढ़ टॉप न्यूज 29 अप्रैल 2023। खरसिया में जानकी धर्मशाला के एक कमरे में चार्ज पर लगी ड्रोन की बैटरी में ब्लास्ट होने से मुसाफिरों को गंभीर चोट आई है। ये लोग खरसिया तहसील किसी सरकारी सर्वे के लिए आए थे। बैटरी के फटने से लाखों रुपए के चार ड्रोन, कमरे में लगा एसी समेत लाखों रुपए का सामान राख हो गया ।

जानकारी के मुताबिक फ्लाइंग टेक्नोलॉजी सर्विसेज नामक कंपनी के लोग केंद्र सरकार की तरफ आबादी घनत्व सर्वे करने आए थे। एजेंसी की तरफ से महेंद्र सिंह महेंद्र, लीलाधर निषाद, यशवंत कुमार साहू और धनु प्रसाद नाम के युवक थे। ये लोग जानकी धर्मशाला के पहले तल पर कमरे में ठहरे थे। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने ड्रोन की बैटरी चार्जिंग के लिए लगाई और बिस्तर पर बैठकर लैपटॉप पर काम कर रहे थे।























अचानक बैटरी से धुआं निकला, इसके पहले की कर्मचारी स्विच ऑफ करते आग लगी और बैटरी में जोर का धमाका हुआ। चार लोगों में एक ड्राइवर था, जिसका चेहरा और हाथ झुलस गए। दो लोगों के हाथ पर चोट लगी है। एक कर्मचारी सुरक्षित है।

धर्मशाला से पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बैटरी में ब्लास्ट और आग लगने से कमरे की वायरिंग पूरी तरह जल गई। कमरे का एसी पूरी तरह जलकर पिघल गया। कमरे में रखे चार ड्रोन, लैपटॉप और दूसरे इलेक्ट्रानिक उपकरण, गद्दे समेत दूसरे सामान जल गए।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here