Raigarh News: केलो संरक्षण एवं महासफाई अभियान का शुभारंभ, विद्यार्थियों ने स्वच्छता प्रेरक नारे लगाते हुए निकाली सायकल रैली

0
36

सभापति जयंत ठेठवार एवं पार्षदगण भी हुए रैली में शामिल
आयुक्त मिश्रा ने बच्चों को बताया कचरा सेग्रिगेशन की विधि

रायगढ़ टॉप न्यूज 28 अप्रैल 2023/ रायगढ़ जिला कलेक्टर के निर्देशन एवं अगुवाई में केलो संरक्षण और महासफाई अभियान का शुभारंभ 28 अप्रैल को विविध आयोजनों के अंतर्गत सायकल रैली, केलो नदी सफाई,स्लोगन प्रतियोगिता,रील,फोटोग्राफी आदि के साथ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा एवं महापौर जानकी काट्जू ने आयुक्त संबित मिश्रा एवं जनप्रतिनिधियों समाजसेवियो और स्कूल प्रबंधन तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति में झंडा दिखाकर किया। कार्यक्रम अंतर्गत डीपीएस किड्स स्कूल खर्राघाट से ब्रिज तक की सफाई एवं पुष्प वाटिका एसएलआरएम सेंटर से इंटकवेल तक केलो की सफाई की गई। वही विद्या विकास कॉन्सेप्ट स्कूल रायगढ़ के विद्यार्थियों के द्वारा प्रातः 8:00 बजे साइकिल रैली निकालकर केलो बिहार सिग्नल चौक से बीएसएनएल कार्यालय पीछे होते हुए मरीन ड्राइव से बेलादुला खर्राघाट तक पहुँचे।विद्यार्थियों एवं सफाई सेवक एनएसएस एवं एनवाईके संगठन के युवाओं ने स्वच्छता ही पहचान है-मेरा रायगढ़ मेरा अभिमान है,ग्रीन सिटी क्लीन सिटी,हमर धरोहर नदिया नरूवा तराई-ऐमें कचरा झन फेंको भाई,केलो मैया की जय । हम सबने यह ठाना है – केलो को स्वच्छ बनाना है। प्रकृति के दुश्मन तीन पाऊच पन्नी पॉलिथिन । हमारी केलो साफ हो – इसमें हम सबका हाथ हो जैसे प्रेरक नारो के साथ – जल है तो कल है, जल स्रोतों के संरक्षण का संकल्प और इन्हें स्वच्छ रखने के अभियान को गति देते हुए नगर पालिक निगम द्वारा सामाजिक संगठनों के सहयोग से केलो संरक्षण सफाई अभियान की 28 अप्रैल को इस अभियान की शुरुआत केलो पुल के पास खर्राघाट केलो नदी परिसर बेलादुला क्षेत्र से शुरू की गई जिसमें नगर पालिक निगम के महापौर श्रीमती जानकी अमृत काटजू, पार्षद रंजना कमल पटेल,कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाखा यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधियों व आयुक्त संबित मिश्रा उपायुक्त सुतीक्षण यादव के साथ नगर पालिक निगम के अधिकारी कर्मचारी एवं स्वच्छता दीदियों ,सफाई कर्मियों ने भी केलो महतारी के सफाई अभियान में अपनी भागीदारी निभाई । अभियान के तहत केलो नदी परिसर को पाऊच पन्नी पाॅलीथिन से मुक्त किया गया नदी में आमजन व स्थानीय रहवासियों द्वारा फेंके गए कचरों की सफाई की गई । विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ महापौर पार्षद गण एवं आयुक्त,उपायुक्त सहित नगर पालिक निगम रायगढ़ का पूरा अमला इस सफाई अभियान में जुटा रहा।












इस दौरान विद्या विकास कॉन्सेप्ट स्कूल रायगढ़ के विद्यार्थियों की टोली सायकल रैली निकालकर केलो सफाई स्थल तक पहुंचे, आयुक्त संबित मिश्रा ने बच्चों से सफाई और गिला सूखा कचरा के सम्बंध में पूछा तो बच्चों ने हरा डिब्बा में गिला और नीला में सुखा कचरा डालना बताया जिसे सुनकर आयुक्त ने खुशी जाहिर की और सभी को अपने घर मे दोस्तो को कचरा अलग अलग करने और स्वच्छता दीदियों को देने अपील की।वहीं से सफाई अभियान के पश्चात स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई जिसे कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश मिश्रा महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

मरीन ड्राइव के दूसरे तरफ इंटेकवेल के समीप नगर निगम के सभापति जयंत ठेठवार एवं पार्षदगणों ने रैली का अभिवादन कर शामिल होते हुए केलो संरक्षण तथा महासफाई अभियान में अपनी सहभागिता निभाई। वही इस अभियान में विद्या विकास कॉन्सेप्ट स्कूल रायगढ़ के डायरेक्टर जी रामकृष्णा,प्रिंसिपल प्रिया कपिल और देवेंद्र कुमार उपाध्याय तथा शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुशील कुमार एक्का के निर्देश पर एनएसएस स्वयं सेवक , नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी चंद्रभूषण चौबे, एनएसएस के जिला संगठक भोजराम पटेल एवं प्रतिष्ठित कलाविद् मनोज श्रीवास्तव, जेसीआई सामाजिक संगठन – नितेश अग्रवाल,विक्रम अग्रवाल,अवंत अग्रवाल,सुमित अग्रवाल,सचिन अग्रवाल,संजय अग्रवाल,दीपक अग्रवाल,मुकेश केडिया,दिव्य शक्ति सामाजिक संस्थान से कविता बेरीवाल, विनीता मिश्रा लायंस सामाजिक संगठन, रामधारी देवकी फाउंडेशन दीपक डोरा एवम टीम रोटरी क्लब ग्रेटर,सामाजिक संगठन – मनोज मिश्रा,सफाई सेवक एनएसएस एवं एनवाईके संगठन,समाजसेवी,ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छता दीदी स्थानीय निवासी एवं शहरवासियों ने अपना योगदान दिया वहीं सफाई सेवक एनएसएस एवं एनवाईके संगठन के युवाओं स्कूली विद्यार्थियों को दिव्य शक्ति संगठन के कविता बेरिवाल व उनके टीम की ओर से स्वल्पाहर की व्यवस्था की गई।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here