697 पहाड़ी कोरवाओं को मिला काबिज भूमि का पट्टा…जीवन-यापन के स्थायी आधार के लिए मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

0
39

 पट्टे की भूमि पर कर रहे हैं उड़द, मूंगफली और अरहर की खेती

 

रायपुर, 28 अप्रैल 2023। जशपुर जिले विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय के 697 लोगों को 535.708 हेक्टेयर भूमि का वन अधिकार पट्टा दे दिया है। जिला प्रशासन द्वारा पट्टे पर सौंपी गई वन भूमि पर ये पहाड़ी कोरवा किसान उड़द, मूगफली, अरहर, धान, साग-सब्जी की खेती कर जीवन-यापन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए पहाड़ी कोरवाओं ने कहा कि उन्हें खाना-बदोश जिन्दगी से मुक्ति दिलाकर छत्तीसगढ़ सरकार ने जीवन जीने का स्थायी आधार दे दिया है।











पट्टे पर वनभूमि मिलने से उनकी आय में वृद्धि हुई है, जिससे परिवार का भरण-पोषण और जीवन-यापन आसान हुआ है। अब वह अपने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा की ओर भी ध्यान देने लगे हैं। जिले के बगीचा विकासखंड के ग्राम कुटमा निवासी विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा श्री जयकिसुन राम को जिला प्रशासन द्वारा वनअधिकार का पट्टा दिया गया है। किसान जयकिसुन को काबिज वन भूमि 0.112 हेक्टेयर का पट्टा मिला है। किसान जयकिसुन ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि अपने काबिज वन भूमि पर मूंगफली और अरहर साग-सब्जी की फसल लगाते हैं और उन्हें अच्छा आमदनी हो रही है।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here