Raigarh News: वार्ड क्रमांक 9 मधुबनपारा में विधायक प्रकाश नायक के करकमलों से नवीन सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का हुआ शुभारंभ, माता बहने प्रशिक्षण प्राप्त कर बनेगी आत्मनिर्भर

0
26

रायगढ़ टॉप न्यूज 28 अप्रैल। हमारी माताए बहने प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से प्रशिक्षित होकर आत्मनिर्भर बन सकेगी।साथ ही उनके आय के साधन में भी बढ़ोत्तरी होगी।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा स्थानीय वार्ड क्रमण 9 में छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल,श्रम विभाग द्वारा आयोजित नवीन सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कही गई।वही उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चाहते है कि प्रदेश की महिलाएं माता बहने आत्मनिर्भर बने।उन्हे आय का साधन मिल सके।जिसके लिए जनहितैषी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।वही उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र के शुभारंभ पर आने का अवसर देने के लिए आभार जताते हुए सभी माताओं बहनों को शुभकामनाए प्रदान की गई।











छत्तीसगढ़ कल्याण मंडल की योजनाओं का हितग्राहियों को मिल रहा लाभ
गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ श्रम विभाग में गठित छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल छ. ग.श्रम कल्याण अधिनियम1982 के अंतर्गत संगठित क्षेत्र के कारखानों,स्थापनाओं,संस्थानों व उनमें कार्यरत श्रमिको एवम उनके परिवारों के कल्याण के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संचालन हेतु गठित है।संचालित योजनाओं में शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना,श्रमिक दुर्घटना मृत्यु सहायता योजना,निशुल्क सिलाई मशीन योजना,शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना,मुख्यमंत्री कौशल विकास एवम परिवार सशक्तिकरण योजना सहित अन्य दर्जनों जनहितैषी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।जिसका हितग्राहियों को लाभ मिल रहा है।बताना लाजमी होगा कि जहा सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र में माताएं बहनें प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगी।वही प्रशिक्षण उपरांत उन्हें प्रमाण पत्र के साथ सिलाई मशीन भी प्रदान किया जाएगा।

इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ प्रमुख रूप से उपस्थित जनप्रतिनिधियों में महापौर श्रीमती जानकी काटजू,श्रम कल्याण मंडल सदस्य हर प्रसाद साहू,पार्षद श्रीमती रंजना कमल पटेल,पूर्व सभापति सलीम नियरिया,पार्षद संजय देवांगन,पार्षद श्रीमती रूक्मणी साहू,शेख ताजीम उपाध्यक्ष प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग,शेख मुबस्सिर हुसैन जिलाअध्यक्ष कांग्रेस अल्पसंख्यक, बीना मेहता, अमीरन बानो,गायत्री यादव,सुधा प्रधान,रवीना सहीस,कविता सहिस,अनुराग पटेल सहित अन्य गणमान्य नागरिकों माता बहनो की उपस्थिति रही।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here