केलो है तो जल है केलो है तो जल है सभापति जयंत
केलों के संरक्षण हेतु जन जागरूकता के लिए जनप्रतिनिधि पार्षद व संगठन हुए एकजुट
रायगढ़ टॉप न्यूज 28 अप्रैल। नगर निगम के अंतर्गत केलो संरक्षण महा अभियान के तहत केलो उद्धार समिति के साथियों द्वारा केलो को संरक्षित करने हेतु श्रमदान किया गया जिसमें केलो नदी के दोनों तरफ आज एक छोटा प्रयास करते हुए साफ सफाई अभियान का आगाज किया गया जिसका मूल उद्देश्य लोगों के प्रति जन जागरूकता लाना है जिससे केलो नदी की स्वच्छता बनी रहे आज बेलादूला जिंदल पुल से किडजी स्कूल तक एवं मानिकचंद केंद्र से बाल उद्यान तक केलो नदी की सफाई में निगम जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया व अपनी हाथों से तट के नीचे पसरी गंदगी को साफ किया इस सफाई महा अभियान में नगर निगम के सभापति जयंत ठेठवार व उनके साथी पार्षदों द्वारा सफाई की गई.
इस अभियान में पिछले 5 वर्षों से केलो महाआरती कार्यक्रम का आयोजनकर्ता केलो उद्धार समिति ने भी अपनी सहभागिता दी महाअभियान में शहर के एनजीओ एनएसएस नगर निगम के श्रम वीर कर्मचारीयों ने भी अपना भागीदारी देते हुए अपना श्रमदान किया जनप्रतिनिधियों एवं समिति के सदस्यों ने केलो नदी तट के आसपास रहने वालों लोगों से भी अपील की है कि केलों की स्वच्छता बनाए रखें वह बीच-बीच में केलो की सफाई हेतु प्रयास भी करते रहे उनके इस प्रयास में जनप्रतिनिधि व समिति के सदस्य अपनी हिस्सेदारी देने की बात कही आज के इस कार्यक्रम में कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा जी ने भी अपनी उपस्थिति देकर केलो उद्धार समिति की प्रशंसा की और कहा केलो है तो कल है शहर की जीवनदायिनी केलो नदी है इस नदी का अस्तित्व समाप्त होने पर शहर का अस्तित्व भी खतरे में पड़ जाएगा इसलिए इस कार्यक्रम को केलों के उद्गम स्थल से जिले में जहां जहां से प्रभावित होती है वहां स्वच्छता और संरक्षण की आवश्यकता है जिसका आज से आगाज हो चुका है.
इसी बीच सभापति जयंत ने कलेक्टर महोदय से निवेदन किया कि महीने में एक निश्चित दिन तय कर केलो नदी की संरक्षण व स्वच्छता के लिए सफाई हेतु आदेशित करने के लिए विचार रखा जिसे जिलाधीश महोदय ने सहर्ष ही स्वीकार कर निगम आयुक्त को निर्देशित किया की महीने में कोई दिन तय कर सफाई को आने वाले दिन में सुनिश्चित करें सभापति जयंत के साथ पार्षद सलीम निहारिया विनायक षड़ंगी दयाराम ध्रुवे लखेश्वर मिरी प्रभात साहू आरिफ हुसैन नब्बू गौतम महापात्र अजय प्रताप सिंह जमीरअहमद मनोज गुलटू दादा मीनू गुप्ता सुनील जांन बसंत दास तारा श्रीवास कार्यक्रम में शामिल हुए।