दूर दराज के लोगों को समाधान के लिए न जाना पड़े दूर, यही हमारा प्रयास- कलेक्टर श्री सिन्हा
आवेदन लेकर आई अनिता, ट्राइसाइकिल लेकर लौटी
जिला मुख्यालय के साथ अब विकासखंड मुख्यालय में भी कलेक्टर से मिल सीधे अपनी बात रख रहे लोग
कलेक्टर श्री सिन्हा ने जनचौपाल में सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश
रायगढ़ टॉप न्यूज 26 अप्रैल 2023। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा हर सोमवार को जिला मुख्यालय में जनचौपाल लगाकर लोगों से मुलाकात करते हैं। उन्होंने अब इसे विकासखंड स्तर में भी आयोजित किए जाने की पहल की है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा जिले के दूरस्थ क्षेत्र धरमजयगढ़ के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने जनपद पंचायत कार्यालय में चौपाल लगाई। जिसमें उन्होंने बड़ी संख्या में दूर दराज से आए लोगों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनी और निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि जिला मुख्यालय में तो लोगों से मुलाकात करने का अवसर मिलता रहता है। लेकिन दूर दराज के लोग जो अपनी समस्या रखने जिला मुख्यालय नही पहुंच पाते उनसे मिलने के लिए प्रशासन ही उन तक पहुंचे यही प्रयास है। इसी क्रम में विकासखंड स्तर में यह जनचौपाल लगाया गया है। इस दौरान सीईओ श्री अबिनाश मिश्रा, डीएफओ धरमजयगढ़ श्री अभिषेक जोगावत, एसडीएम सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत-नवागांव के सरपंच एवं प्रधान पाठक आज धरमजयगढ़ में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय जनचौपाल में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला जोगियापारा में शाला भवन काफी जर्जर हो गयी है। उन्होंने कलेक्टर से शाला भवन की मरम्मत कराने हेतु आवेदन किया। कलेक्टर श्री सिन्हा ने जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन पर कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी तरह शनिराम एवं अन्य ग्रामवासी जनचौपाल में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत क्रिन्धा के ग्राम छुहीपहाड़, सिरडाही एवं चापकछार में लगभग 200 परिवार निवास करते है। यहां पक्के सड़क के अभाव में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने ईई पीडब्ल्यूडी को इन गांवों तक सड़क बनवाने के लिए एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार नगर पंचायत धरमजयगढ़ के वार्डवासी वार्ड क्रमांक 15 चिकटवानी के क्रबिस्तान में बाउण्ड्रीवाल कराये जाने के संबंध में आवेदन लेकर आये थे। इसी तरह नगर पंचायत धरमजयगढ़ के ग्रामवासी नवीन स्कूल भवन की स्वीकृति एवं पुराने स्कूल भवन परिसर में बाउण्ड्रीवाल निर्माण कराये जाने के संबंध में आवेदन लेकर आये थे। कलेक्टर श्री सिन्हा ने संबंधित अधिकारी को आवेदन पर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। धरमजयगढ़ में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय जनचौपाल में अन्य लोग राशन कार्ड, राजस्व, सीमांकन, बटांकन, पेंशन को लेकर लोगों ने आवेदन किया।
आवेदन लेकर आई अनिता, ट्राइसाइकिल लेकर लौटी
पीपरमार धरमजयगढ़ की दिव्यांग अनिता सिदार ट्रायसायकल की मांग हेतु आवेदन लेकर आयी थी। उन्होंने बताया कि वे 60 प्रतिशत दिव्यांगता की श्रेणी में आती है, जिसकी वजह से कही आने-जाने में काफी कठिनाईयां होती है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने तत्काल विभाग से अनिता के लिए ट्राइसाइकिल मंगवाया और उसे जनचौपाल में ही सौंप दिया। अनिता भी इस त्वरित कार्यवाही से काफी संतुष्ट नजर आई और कलेक्टर श्री सिन्हा के प्रति आभार जताया।