रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम फगुरम से 20 अप्रैल को एक युवक लापता हो गया , 22 अप्रैल को लापता युवक के पिता की लगभग 5 बजे शाम ट्रेन में कटने से मौत हो गई है 23 अप्रैल को लापता युवक की जानकारी घरघोड़ा थाना को दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देश पर एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में 24 अप्रैल लापता के पतासाजी में जुट गई। इसी दौरान मृतक के खेत की बाडी में जली लकड़ियों के साथ एक नर कंकाल मिला है। जिसके मृतक का नर कंकाल होनें की आशंका जताई जा रही है। नर कंकाल के पास मिले खून के धब्बों से हत्या की भी आशंका है।
परिजनों की निवेदन में सरपंच गुलाब राठिया बीडीसी लता खूंटे के द्वारा गाँव के बड़े लोगो से राय मशविरा कर पता करने की बात कही गई जिसके लिए मृतक के खेत वाली बाड़ी में बैठक रखने की सहमति बनी। सुबह 3 टीमें बनाकर 3 अलग अलग हिस्से में भेजे गए जिसमे एक टीम खेत की बाड़ी में खोजने में लगी रही, लकड़ी के साथ कुछ मानव अवशेष मिलने के संदेह पर घरघोड़ा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने जानकारी उच्च अधिकारी को दी गई , हालात को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एसडीओपी दीपक मिश्रा ने अपनी टीम व फोरेंसिक टीम के साथ मौके का मुआयना किया गया। मौके पर मानव अस्थि के टुकड़े पाए गए साथ ही फावड़ा में रक्त के निशान मिले है। पुलिस मौके पर मिले अवशेषों के साथ फावड़े को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पूरा मामला हत्या से जुड़ा हुआ नजर आ रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी