Raigarh News: लावारिस कुते बच्चें को अधमरा मारकर जलाने वाले आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग, नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन ने की शिकायत

0
43

रायगढ़ टॉप न्यूज 25 अप्रैल। नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक श्याम कुमार गुप्ता के आदेशानुसार संरक्षक बलबीर शर्मा पूर्व डिप्टी डायरेक्टर ने यू के भारत सरकार ,एएसपी सुरक्षा चौबे एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश सिंह , जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह सिद्दू के मार्गदर्शन सूचना मिलने अनुसार एक लावारिस कुते बच्चें को अधमरा के हालात में जला दिए जाने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश महिलाध्यक्ष आरती सिंह के नेतृत्व , साफी आलम ,महिला जिलाध्यक्ष रश्मि खलखो , महिला सचिव पुनम द्विवेदी,सदस्य शुभा श्रीवास्तव, हेमलता सिंह,की उपस्थिति में जिले के ऊर्जावान सीएसपी अभिनव उपाध्याय , चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव को शिकायत आवेदन देकर आरोपी के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है आवेदन प्राप्त लेते हुए लावारिस बेजुबानों जानवरों के सेवा में सक्रिय नागरिक सुरक्षा सेवा सन्गठन महिला शक्ति को हमेशा सहयोग करने पर भरोसा दिलाया उनके सेवा कार्य की भूरी भूरी प्रसंसा की ।

 























ज्ञात रहे कुत्ते भी मूलनिवासी के अंतर्गत आते हैं उनके साथ अमनिवियता, मारना पीटना ,भगाना अपराध की श्रेणी में ही आता है इंसान के साथ सबसे करीबी रहने वाले गौवंश और कुत्तों के संरक्षण करने में आम जनता सराहनीय भूमिका निभाएं ये सिर्फ आपके प्रेम के भूखे होते हैं, सीएसपी सर ने नागरिकसुरक्षा सेवा सन्गठन के नाम काम से प्रभावित होकर बोले कि आपके हर कार्य मे हमे आप अपने साथ पाएँगे , साथही आपके मंच बैनर तले एक अच्छी और बड़ी जागरूकता अभियान सुरु करते है और उस में हम और एसपी सर भी शामिल होंगे ,उन्होंने , असवासित की है कि आपलोगो मुहिम सन्गठन के उद्देश्यों से प्रभावित है जैसे बेजुबान जनवरो घरेलूहिंसा, समाज के अंतिम व्यक्तियों से लेकर नशामुक्ति महिला उत्पीड़न सभी सराहनीय कार्यों में पुलिस प्रशासन पूरी तरह आपके साथ ओर आपको सहयोग प्रदान करेगी । वहीँ साफ आलम जो की एक डॉग ट्रेनर है उनकी भी डॉग रेशक़्यू की तारीफ की।

जितना ये जमीन ये दुनिया मे हम इंशानो का हक है उतना ही इन बेजुबान का भी अधिकार , रोटी भले ना दें पर इन्हें मारें भी ना और बारिश में जब ये पानी से बचने को आते है तो इन्हें बैठने दें आपके छत के नीचे का हिस्सा वे नही लेजाएँगे बल्कि आपको उस का आशीर्वाद जरूर मिलेगा ने रायगढ की जनता से निवेदान अपील है नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन की महिला प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह ने की है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here