आयुष्मान कार्ड और केसीसी बनाने मई माह में चलेगा जिला स्तरीय अभियान
जल जीवन मिशन के कार्य की गति बढ़ाने कलेक्टर ने दिए निर्देश
पशुओं के टीकाकरण पर विशेष फोकस रखने कलेक्टर ने किया निर्देशित, गौमूत्र की खरीदी भी बढ़ाने के लिए कहा
हाट-बाजार क्लिनिक का हो नियमित संचालन, बीएमओ खुद करें मॉनिटरिंग, कलेक्टर ने दिए निर्देश
कलेक्टर ने कहा समय-सीमा में प्रकरण निपटाएं अधिकारी
कलेक्टर श्री सिन्हा ने ली समय सीमा की बैठक
रायगढ़ टॉप न्यूज 25 अप्रैल 2023। जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने की गति बढ़ाएं, इसके लिए सघन अभियान चलाने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अधिकारी-कर्मचारी को इसके लिए एक्टिवेट करें। यह बातें कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज समय-सीमा की बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम तेजी से पूर्ण किया जाए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने इसके साथ ही हाट-बाजार क्लिनिक योजना के संचालन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी जगहों पर व्यवस्थित रूप से इन क्लिनिक का संचालन होना चाहिए। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर खुद इसकी मॉनिटरिंग करें। इसमें कहीं लापरवाही की शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने आगामी मई माह में जिलें में आयुष्मान कार्ड के साथ केसीसी बनाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने बैठक के दौरान जल जीवन मिशन के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने काम की धीमी गति को लेकर कड़ी नाराजगी जताई और ईई पीएचई को निर्देश देते हुए कहा कि काम की स्पीड बढ़ाएं। जिन ठेकेदारों द्वारा कार्य नही किया जा रहा है, उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि काम की गुणवत्ता से कहीं कोई समझौता नही होना चाहिए। उन्होंने अगले हफ्ते तक काम में प्रोग्रेस लाने के निर्देश दिए।
बैठक में समय सीमा से बाहर के प्रकरणों को लेकर भी कलेक्टर की नाराजगी दिखी। उन्होंने जिन अधिकारियों के प्रकरण लंबित थे उन्हे हिदायत देते हुए कहा कि प्रकरण निराकरण के लायक है तो समय सीमा के भीतर निराकृत करें। कहीं कोई समस्या हो तो अवगत कराएं। लेकिन प्रकरण पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही करना घोर लापरवाही है। ऐसे मामलो में अब सख्त कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर श्री सिन्हा ने इस दौरान निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों में चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही स्कूलों के निर्माण कार्य के संबंध में भी अद्यतन जानकारी निर्माण विभाग से ली। उन्होंने कहा कि स्कूलों के निर्माण कार्य अगले शिक्षा सत्र के पहले पूर्ण हो जाने चाहिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने सभी निर्माण कार्यों में गोबर पेंट का उपयोग करने के निर्देश विशेष रूप से दिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने इस दौरान रीपा के काम-काज और सी मार्ट के संचालन की भी समीक्षा की।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री संबित मिश्रा, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टायलो मण्डावी, डीएफओ धरमजयगढ़ श्री अभिषेक जोगावत, अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगडे, अपर कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
एरियर्स भुगतान के लिए करें कार्यवाही
कलेक्टर श्री सिन्हा ने शिक्षाकर्मियों के एरियर्स भुगतान के लिए शासन से आए निर्देशों का हवाला देते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसके लिए शासन के निर्देश के अनुसार आवश्यक कार्यवाही जल्द पूरी करें।
पशुओं के टीकाकरण पर दें जोर, गौमूत्र की खरीदी बढ़ाने के लिए कहा
कलेक्टर श्री सिन्हा ने उप संचालक पशुपालन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि पशुओं के टीकाकरण के कार्यक्रम नियमित रूप से चलाए जाएं। शासन द्वारा संचालित इन कार्यक्रमों का लाभ पशुपालकों को मिलना चाहिए। उन्होंने गौमूत्र खरीदी की समीक्षा करते हुए कहा कि कि इससे तैयार ‘ब्रह्मास्त्र’ एक प्रभावी जैविक कीटनाशी है। उन्होंने गौठानो में गौमूत्र खरीदी बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
साथ-साथ चले बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदनों का सत्यापन
कलेक्टर श्री सिन्हा ने बेरोजगारी भत्ता आवेदन और सत्यापन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आवेदन प्राप्त होने के साथ साथ ही उसके सत्यापन की कार्यवाही भी होती चले। इसके साथ ही उन्होंने सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण की भी जानकारी ली। दूर-दराज के कुछ जगहों में सर्वे का काम शेष होने पर उन्होंने संबंधित जनपद सीईओ को इसके लिए विशेष रूप से प्रयास करते हुए अगले दो तीन दिनों में सर्वे पूर्ण करने के निर्देश दिए।