Raigarh News: अमरजीत भगत ने ऐतिहासिक सफल आयोजन हेतु लोकगायक और सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष दीपक आचार्य को दिया बधाई

0
36

संस्कृति मंत्री ने समारोह का शुभारंभ कर दिव्यांगजनो को सांस्कृतिक रत्न सम्मान से किया सम्मानित

सांस्कृतिक रत्न सम्मान समारोह रहा ऐतिहासिक- प्रकाश नायक

जाकिर और चुमकी की जुगलबंदी ने महफ़िल सजाई तो चंचला के नृत्य से बहे दर्शकों के अश्रु

पूरे छत्तीसगढ़ में दीपक आचार्य जैसा कलाकार और अध्यक्ष नही- दिलीप षड़ंगी

समय परिवर्तन बावजूद कार्यक्रम सफल होना बहुत बड़ी बात है- गौ सेवा अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुंदर दास

सभी दिव्यांगजन कलाकारों के लिये 15000 देने की घोषणा

 

रायगढ़ टॉप न्यूज 25 अप्रैल 2023। रायगढ़ सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा दिव्यांगजन सांस्कृतिक रत्न सम्मान समारोह आयोजन को संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ,प्रदेश अध्यक्ष दिलीप षड़ंगी ,राजेश्री रामसुंदर दास महंत,रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक,महापौर जानकी अमृत काट्जू,सभापति जयंत ठेठवार,जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला,महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी चौहान,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दीपक आचार्य एवं कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारीयो के करकमलों से शुभारंभ किया गया।











मुख्य अतिथि समेत समस्त अतिथियों ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की
विदित हो कि रायगढ़ सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दीपक आचार्य के नेतृत्व में 23 अप्रैल रविवार को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक पॉलिटेक्निक ऑडिटोरियम में अद्भुत कार्यक्रम दिव्यांग जनों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिव्यांगजन कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं उन्हें सांस्कृतिक रत्न अवार्ड से नवाजा गया,अतिथियों के स्वागत सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा ढोल नगाड़ो से किया गया,हाल में प्रवेश करते ही गौरैया पंछी के संरक्षण एवं जागरूकता हेतु मिट्टी के घोंसला का प्रदर्शन प्रकोष्ठ के प्रदीप इजारदार द्वारा किया गया जिसे मंत्री ने सराहना करते हुए फोटो खिंचाई। अतिथियों के दीप प्रज्वलन के दौरान सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की सदस्य गीतिका वैष्णव द्वारा वेद पाठ किया गया,मंच में आसीन होने के बाद मुख्य अतिथि अमरजीत भगत जी एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दिव्यांगजन कलाकार अंतर्गत वॉइस ऑफ इंडिया फेम जाकिर हुसैन ,चुमकी घोष बिलासपुर, चंचला पटेल नृत्यांगना आशा द होप, श्याम एंड ग्रुप नृत्य आशा द होप,शिवा एंड ग्रुप उन्नानायक सेवा समिति उम्मीद स्पेशल स्कूल,जय बूढ़ी माई सेवा समिति कोसमनारा तथाक ,शिव कुमार सारथी जिन्होंने अपने छाती में दिलीप षड़ंगी देवाय नमः गुदवाया को स्मृति चिन्ह साल श्रीफल से सम्मानित कर उनके जज्बे को सलाम किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन जितनी प्रशंसा की जाए कम है इस तरह के कार्यक्रम पूरे छत्तीसगढ़ में होने चाहिये, वही आमंत्रित कलाकारों को सम्मान राशि के रूप में ₹15000 प्रति टीम को देने की घोषणा की।वही महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त राम सुंदर दास महन्त गौ सेवा अध्यक्ष ने भी दीपक के द्वारा गाये हुए गौ माता भजन की तथा दिव्यांगजनो के सम्मान हेतु कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की।अध्यक्ष दिलीप षड़ंगी ने कार्यक्रम को अत्यंत ही गरिमामयी बताते हुए अध्यक्ष दीपक आचार्य एवं पूरे प्रकोष्ठ की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा प्यारा कलाकार और अध्यक्ष पूरे छत्तीसगढ़ में नही ।विधायक प्रकाश नायक ने भी अपने उद्बोधन में जिला कांग्रेस कमेटी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के आयोजन को ऐतिहासिक बताया।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के हाथों दिव्यांगजन कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों में तोष कुमार साहू आर्ट एंड क्राफ्ट,अनंता पांडे गरबा नृत्य,तनय जैन बेस्ट एंकर ,गुलशन कुमार खम्हारी कवि ,कलाकार एवं पत्रकार केशव महन्त को भी सम्मानित किया गया साथ ही सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के समस्त कलाकारों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित कर कार्यक्रम की उपलब्धि के लिए बधाई दिया।तत्पश्चात महिला एवं पुरुषों को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ समूह में दिनेश चौधरी,संतोष शर्मा,अजय पटनायक,राजेन्द्र साहू,सुरेंद निषाद,लक्ष्मीकांत यादव,नीलम थवाईत, विष्णु गुप्ता,सुखलाल यादव,जागृति मालाकार,धरित्री चौहान,अन्नू तिवारी, जय वस्त्रकार,आरती यादव,किरण पांडेय, आरती यादव, सविता पटेल ,गजेंद्र कुमार साहू को नियुक्ति पत्र,शाल,श्रीफल से सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रकोष्ठ में विधायक प्रकाश नायक के हाथों सदस्यता दिलाई गई विधायक प्रकाश नायक ने उन्हे बधाई देते हुए निष्ठा से पार्टी के लिये कार्य करने कहा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के शुरुवात में जाकिर हुसैन ने गीत गाकर दर्शकदीर्घा को भावविभोर कर दिया वही डुएट सॉन्ग में चुमकी घोष और जाकिर ने गीत सौ साल पहले मुझे तुमसे प्यार था से अमिट छाप बनाई उसके बाद आशा द होप की दिव्यांगजन नृत्यांगना चंचला पटेल ने गीत में नृत्य कर दर्शक दीर्घा को रोने पर मजबूर कर दिया वही श्याम सिदार और बालमति सिदार कि राधा कृष्ण की जोड़ी ने बहुत तालियां बटोरी तत्पश्चात उन्नायक सेवा समिति स्पेशल स्कूल के मुक बधिर बच्चों ने अपनी प्रस्तुति देकर यह साबित कर दिया की विकलांगता अभिशाप नहीं उनके तुरंत बाद जय बूढ़ी माई समिति कोसमनारा के छोटे-छोटे मुक बधिर बच्चों ने बजरंगबली के झांकी के साथ अपनी जोरदार प्रस्तुति दी । कार्यक्रम दौरान महिला कलाकारो की विशेष भूमिका रही जिसमे गीतिका वैष्णव,दीपमालिका भारती,अन्नू तिवारी,नीलम थवाईत,सोनम सिंह,धारित्री चौहान ने पूर्ण जिम्मेदारी से कार्यो का निर्वहन किया।

सांस्कृतिक प्रकोष्ठ और शहर के कलाकारों ने सुनाए नये पुराने नग़मे

इनकी प्रस्तुति के बाद सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दीपक आचार्य ने डम डम डिगा डिगा गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया उसके बाद ही विजय शर्मा ने जिंदगी प्यार का गीत है इसे हर दिल को गाना पड़ेगा से माहौल बदल दिया,अन्नू तिवारी गीतिका वैष्णव नीलम थवाईत, सोनम सिंह दीप मालिका भारती, संतोष शर्मा, लक्ष्मीकांत तिवारी गजानन यादव बृजेश नंदे अजय पटनायक,अरविंद पटेल,आशीष इजारदार,कमलेश गोठेवाल ,दिनेश चौधरी विकास रंजन सिन्हा,मुकेश भारती,दीपमालिका भारती,शिवराज साहू ,लोकेश गुप्ता, हँसनाथ शर्मा,आशीष गुप्ता, हरीश पटेल,,राजेन्द्र साहू, सोनू महंत,सुरेंद्र निषाद,सन्नी नीलेश मिश्रा,लालचंद यादव,लक्ष्मीकांत यादव,प्रदीप इजारदार, मनीष शर्मा,मनोज श्रीवास्तव ,राजेश सर्वे,राम यादव,अनिल पटेल,नरेश चौहान, राजकुमार तिवारी,संजीव मानिकपुरी,शशांक षड़ंगी,सुरेंद यादव,विनोद चौहान,शेख ताजीम,रमेश साहू, विकास राकेश,भूपेंद्र पटेल,रोशन अली एवं पूरी टीम ने मुकेश किशोर,रफी और नए पुराने नगमा से महफिल सजाई। कार्यक्रम दौरान मंच पर तिलकराम साहू,सतपाल बग्गा,विभाष ठाकुर,दीपक पाण्डेय,सलीम नियारिया एवं कांग्रेसजन उपस्थित रहे।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here