छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 482 मरीज मिले, प्रदेश में एक्टिव केस 3090, रायगढ़ जिले में आज इतने मरीज मिले… देखें सूची कहां कितने संक्रमित मिले..

0
37

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे. छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर ने कोरोना बुलेटिन जारी किया है. छत्तीसगढ़ में आज 5160 सैम्पलों की जांच हुई है, जिसमें 482 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3090 पहुंच गई है. 24 अप्रैल की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 9.34 प्रतिशत है.

प्रदेश में आज 25 जिले से कोरोना संक्रमित पाए गए. शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है. सबसे ज्यादा रायपुर में 85 मरीज मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग में 36, राजनांदगांव में 40, बालोद में 21, कबीरधाम में 27, धमतरी में 17, महासमुंद में 18, बिलासपुर में 34, सरगुजा में 22, कांकेर में 30, बीजापुर में 25 संक्रमित मिले हैं.

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here