रायगढ़, 24 अप्रैल 2023/ आये दिन देखने को मिलता है कि सिकलीन, ब्लड कैंसर तथा अन्य कई गंभीर बिमारियों के मरीजों के परिजनों द्वारा खून की आवश्यकता हेतु हास्पिटल के ईद-गिर्द ब्लड के जुगाड़ में लगे रहते है। खास कर गांव के लोगों को काफी परेशानी होती है, कई लोगों द्वारा ब्लड को ब्लेक में भी खरीदा जाता है या ब्लड देने के एवज में मोटी रकम मांगी जाती है। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए हमे सब को आगे आकार ब्लड डोनेट करना चाहिए खास कर सभी वर्गों के युवा लोगों को, कुछ दिन पहले सिकलीन के मरीज को ब्लड की अत्यंत आवश्यकता थी जिसके द्वारा व्हाट्सप एवं अन्य माध्यम से ब्लड डोनेट करने हेतु निवेदन किया जा रहा था। जिसकी जानकारी ग्राम पंचायत बड़ेहरदी, पुसौर निवासी मनोज साव के संज्ञान में आया। मनोज द्वारा तत्काल मरीज से सम्पर्क कर उन्हे एक यूनीट ब्लड उपलब्ध कराई तथा कहा कि लोगों को नि:संकोच ब्लड डोनेट करना चाहिए खास कर जरूरतमदों को रक्त दान अवश्य ही करना चाहिए। मनोज साव द्वारा अपील करते हुए कहा कि रक्तदान महादान, रक्तदान अवश्य करें।