रायगढ़ टॉप न्यूज 22 अप्रैल। खरसिया में 5 साल की मासूम बच्ची को बाथरूम में बंद करने वाली शासकीय महिला शिक्षिका आशा अग्रवाल की मुसीबतें अब बढ़ते जा रही है। महिला शिक्षिका के इस कृत्य सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी बरनाबस बाखला ने कारण बताओ नोटिस कर जवाब मांगा है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 5 साल की मासूम बच्ची को बाथरूम में बंद करने व प्रताड़ित करने की खबर समाचार पत्रों में आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया है। साथ ही कल ही शाम को सहायक शिक्षिका आशा अग्रवाल को नोटिस जारी किया गया। जिसमें कहा गया है कि आपका यह कृत्य, आचरण एक शिक्षिका के अनुरूप नहीं है समाचार पत्रों में आये यह खबर बहुत गंभीर है इस लिए आप 24 अप्रैल को यहां उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण दें। वहीं जिला बाल संरक्षण अधिकारी, CWC भी इस मामले में शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई करने पुलिस प्रशासन व शिक्षा विभाग को पत्र लिखेंगे।