Raigarh News: आपसी भाईचारे व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद-उल-फितर

0
32

ईदगाह में अदा की गई ईद की नमाज, सभी के सुख शांति के लिए मांगी गई दुआएं

गले लग कर एक दूसरे को दिए मुबारकबाद

रायगढ़ टॉप न्यूज 22 अप्रैल 2023। मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा पर्व ईद शनिवार को पूरे अंचल में धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह से ही शहर में चहल पहल देखी जा रही थी, तो ईद की नमाज के लिए जमात के लोग ईदगाह की ओर जा रहे थे। घड़ी चैक में सुबह साढ़े सात बजे ईद की नमाज मुस्लिम भाईयों ने अदा की और एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते नजर आए।


रमजान का पाक माह मार्च माह के अंतिम सप्ताह से शुरू हुआ। इसके बाद लगातार मुस्लिम भाई बहनों के द्वारा रोजा रखकर अपने खुदा की ईबादत कर रहे थे। सेहरी और ईफतार का दौर चल रहा था। बड़ो से लेकर 5 से 6 साल के छोटे बच्चे तक रोजा रख रहे थे। शुक्रवार की शाम चांद का दीदार करने लोगों की नजर आसमान पर टीकी थी और चांद के दीदार के बाद चांद मुबारक के साथ ईद की बधाई का सिलसिला भी षुरू हो गया। शनिवार की सुबह ईदगाह में साढ़े सात बजे तो चांदमारी स्थित शाही ईदगाह में साढ़े आठ बजे ईद की नमाज अदा की गई। इसके बाद सभी ने एक दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दिया।
























सेंवाईयों की मिठास का चला दौर
ईद के पर्व में सेवाईंयो का भी खास महत्व है। इसकी ऐसे में सुबह से षाम तक सेंवाईयों की मिठास का भी दौर चलते रहा। शहर में सेंवाईयों की दुकानें करीब पखवाड़े भर पहले से सज चुकी थी और अन्य राज्यों की सेंवाईयां भी षहर में बिक रही थी। जिसकी अच्छी खासी बिक्री ईद को लेकर शहर में देखने को मिली।

पुलिस प्रशासन की रही बेहतर व्यवस्था
ईद को लेकर घड़ी चौक, सत्तीगुड़ी चौक के साथ ही अन्य मुस्लिम मोहल्लों और मुख्य सड़कों में अच्छी खासी भीड़ रहती है। जिसे देखते हुए पुलिस प्रषासन की भी बेहतर व्यवस्था देखने को मिली। पुलिस के जवान जगह जगह पर तैनात थे और शांतिपूर्व, सादगी व पूरे उत्साह के साथ शहर में ईद का पर्व मनाया जा रहा है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here