बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित अपोलो हॉस्पिटल के आईसीयू में आग लग गई। आग लगाने से मरीजों में अफरा – तफरी मच गई । इसके बाद मरीजों को तुरंत दूसरी जगह शिफ्ट किया गया । बताया जा रह है कि, आग की वजह शॉर्ट सर्किट लगी है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में लग गई। वही कुछ ही देर बाद आग पर काबू पर लिया गया। बताया जा रहा है कि ,आईसीयू में 50 से 60 मरीज भर्ती थे। जिन्हें तत्काल सुरक्षित वार्डो में शिफ्ट किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुवार शाम की है। अचानक अपोलो हॉस्पिटल के आईसीयू से आग लग गई। धुएं की वजह से मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। हॉस्पिटल की टीम ने वहां भर्ती मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया, लेकिन वार्ड में धुआं भर जाने से आसपास दिखना मुश्किल हो गया था। इसके बाद इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में लग गई। वही कुछ ही देर बाद आग पर काबू पर लिया गया। इससे कोई जनहानि नहीं हुई।