Raigarh News: महापल्ली में चल रहा 6 दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव

0
35

रायगढ़। रायगढ़ पूर्वी अंचल के सुसंस्कृत ग्राम महापल्ली में हनुमान मंदिर के पास श्री रामायण प्रचारक मंडल विंध्याचल उत्तरप्रदेश के द्वारा 6 दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव 17 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है। यह महोत्सव 22 अप्रैल तक चलेगा। 17 अप्रैल को विश्वामित्र मुनि द्वारा राम लक्ष्मण को वन ले जाने ,ताड़का वध , मारीच सुबाहु वध का मंचन किया गया।18 अप्रैल को जनकपुर में सीता स्वयंवर हेतु धनुष तोड़ने का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। वहीं 19 अप्रैल को सीता राम विवाह भी धूमधाम से सम्पन्न हुआ।

 











यह कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से 10:30 बजे तक रोज चल रही है। पूरा गाँव रामलीला महोत्सव में सराबोर है। गांव में बड़े ही उत्साह के साथ बच्चे ,बूढ़े और नवजवान इस कार्यक्रम का आनंद उठा रहे हैं।श्री रामायण प्रचारक मंडल विंध्याचल के संचालक राम अनुज तिवारी तथा कथा वाचक राम श्रृंगार व्यास जी ने बताया कि वे घूम घूम कर रामलीला मंचन कर श्री रामायण का प्रचार प्रसार कर रहे हैं।उनका उद्देश्य राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुचाने का है।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here