Raigarh News: जिला प्रशासन की विशेष पहल, जिले के युवाओं को मिलेगी नि:शुल्क कोचिंग और मार्गदर्शन

0
70

ज्ञान मॉक टेस्ट द्वारा उच्चतम प्राप्तांकों के आधार पर 100 प्रतियोगी बच्चों को मिलेगी नि:शुल्क कोचिंग
23 अप्रैल को सुबह 11 बजे नटवर स्कूल में होगा ज्ञान मॉक टेस्ट का आयोजन

रायगढ़, 18 अप्रैल 2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा की पहल एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन पर पीएससी, आईएएस एवं व्यापम परीक्षा की तैयारी हेतु नि:शुल्क कोचिंग प्रारंभ की जा रही है। जिले के युवाओं में लगन और प्रतिभा को देखते हुए उन्हें उचित अवसर और प्लेटफार्म जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराते हुए उन्हें नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। नि:शुल्क कोचिंग में कोर्स अंतर्गत सीजीपीएससी की निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार इतिहास गणित संविधान पंचायती राज प्रशासनिक व्यवस्था भूगोल, अर्थशास्त्र, रिजनिंग, विज्ञान, कला संस्कृति विविध हिंदी विषय शामिल किए जाएंगे, साथ ही रिवीजन और अभ्यास के लिए भी समय निर्धारित किया जाएगा। नि:शुल्क कोचिंग के जरिए जिला प्रशासन की इस अभिनव पहल से लगन एवं प्रतिभा रखने वाले कमजोर वर्ग के युवाओं को भी बड़ी राहत मिलेगी, जिससे वे अपने सपनों को साकार कर सकेंगे। कोचिंग को लेकर जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है जिसके तहत जिला के मेघावी प्रतियोगी छात्र छात्राओं हेतु ज्ञान मॉक टेस्ट 23 अप्रैल 2023 को दिन रविवार सुबह 11 बजे से स्थान नटवर अंग्रेजी स्कूल रायगढ़ में आयोजित की जाएगी। 16 अप्रैल 2023 को आयोजित मॉक टेस्ट में जो विद्यार्थी बैठे थे, वे भी अपने अंको के सुधार के लिए पुन: 23 अप्रैल 2023 की परीक्षा में शामिल हो सकते है, इन दोनों मॉक टेस्ट में प्राप्त उच्चतम प्राप्त अंकों के आधार पर 100 प्रतियोगी बच्चों का चयन मेरिट अंको के आधार पर किया जायेगा। चयनित छात्रों को जिला प्रशासन द्वारा नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी। इस मॉक टेस्ट में भाग लेने के लिए न्यूनतम योग्यता निर्धारित की गई, जिसमें ऐसे छात्र जो स्नातक के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हो या स्नातक उपाधि प्राप्त कर चुके हैं भाग ले सकते हैं। अन्य किसी जानकारी के लिए श्री भुवनेश्वर पटेल, एपीसी समग्र शिक्षा के मोबाइल नंबर 7000081311 पर सम्पर्क कर सकते है।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here