रायगढ़ टॉप न्यूज 17 अप्रैल 2023। विधायक प्रकाश नायक शहरी हो या ग्रामीण अंचल विकास कार्यों को लेकर हमेशा संजीदा ही नजर आते है।वही उनकी प्राथमिकता रहती है कि जहा लोगो को सुविधा उपलब्ध कराने विकास कार्य जल्द शुरू हो सके तो वही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर भी विशेष ध्यान दिया जाता है।इसी तारतम्य में विधायक द्वारा शहर के वार्ड क्रमांक 32 के रहवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग रही पुल एप्रोच रोड एवम नाली निर्माण कार्य का विधिविधानपूर्वक भूमिपूजन किया गया।विदित हो कि 28 लाख की लागत से होने वाले इस निर्माण कार्य से जहा उक्त मार्ग से लोगो की आवाजाही की समस्या का समाधान हो सकेगा।तो वही नाली निकासी की समस्या से भी निजात मिलेगा।
बड़कामुड़ा तलब के बहुरेंगे दिन
गौरतलब हो कि वार्ड क्रमांक 1में नाला निर्माण का अभाव न केवल वर्षो पुराने बड़कामुड़ा तालाब के अस्तित्व को मिटा रहा था।बल्कि लोगो के निस्तारी की परेशानी भी बढ़ा रहा था।जिसके निर्माण की मांग वार्डवासियों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी।वही विधायक द्वारा वार्डवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग को जल्द पूरा करवाने उक्त निर्माण कार्य का विधिविधानपूर्वक भूमिपूजन किया गया।49 लाख की लागत से होने वाले इस निर्माण के पूर्ण होने से जहा गंदे पानी की निकासी तालाब के बाहर होगी।वही वर्षो पुराने तालाब को जहा एक बार फिर अपने अस्तित्व में आने का मौका मिलेगा।तो वही वार्डवासियों के निस्तारी का साधन मुहैया होगा।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से महापौर श्रीमती जानकी अमृत काटजू,अजय प्रताप,शाखा यादव,विकास ठेठवार,श्रीमती प्रभाती गौतम महापात्रे, रत्थु जायसवाल,असरफ खान,रिंकी पांडे,मनोज साहू,आशीष चौबे,शेखर पटेल,हरिशंकर चौहान,गुड्डू सिंह,जयंत,गंगा आदित्य,संतोषी जायसवाल,अली खान सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवम वार्ड वासियों को उपस्थिति रही।