Raigarh News: रायगढ़ पहुंचेंगी विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी

0
36

बजरमुड़ा ओपन ग्राउण्ड में सुनाएंगी भागवत कथा,
तमनार के बजरमुड़ा में करेंगी भागवत कथा, 02 मई से 8 मई तक आयोजन
जानें कार्यक्रम की पूरी डिटेल्स

रायगढ़ टॉप न्यूज 17 अप्रैल। विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी रायगढ़ पहुंचेंगी। रायगढ़ जिले तमनार ब्लाक के ग्राम बजरमुड़ा में आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी अपनी ओजस्वी वाणी से भक्तों को भागवत कथा सुनाएंगी। ग्राम बजरमुड़ा के ग्राम वासियों द्वारा 2 मई से 8 मई तक भव्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन बजरमुड़ा के ओपन ग्राउण्ड में होगा। जहां विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी श्रीमद् भागवत कथा पाठ करेंगी।











 


इस भव्य श्रीमद् भागवत कथा के लिए 2 मई को सुबह 7.30 बजे भव्य शोभा कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस आयोजन में प्रतिदिन शाम 4:00 बजे तक भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद जया किशोरी जी के मुखारबिंद से श्रीमद् भागवत कथा पाठ का आयोजन शुरू होगा। जानकारी के अनुसार 2 मई को भागवत महात्म की कथा का जया किशोरी वाचन करेगी। वहीं 3 मई को शिव विवाह, 4 मई को नरसिंह अवतार, 5 मई को कृष्ण जन्म, 6 मई को कृष्ण बाल लीला, 7 मई को रूकमणी विवाह, कंश वध वहीं 8 मई को सुदामा चरित्र एं भागवत कथा विराम होगा। वहीं 8 मई को भव्य भण्डारा होगा। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। भागवत कथा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here