जशपुर: हाइवे पेट्रोल जशपुर की सक्रियता से एक बार फिर हाइवे पर दुर्घटना ग्रस्त घायलो को पहुंचाया गया अस्पताल

0
30

जशपुर: गौरतलब है कि हाइवे पेट्रोल जशपुर 24 घंटे पुलिस लगातार नेशनल हाइवे क्रमांक 43 पर ग्राम खटंगा थाना दुलदुला से ग्राम झरगांव थाना जशपुर तक कुल 30 किलोमीटर के दायरे में पेट्रोलिंग करती है।इस दौरान हाईवे पट्रोलिंग टीम द्वारा एन एच 43 में यातायात व्यवस्था सुचारू रखते हुए दुर्घटनाओं एवं हाइवे पर होने वाले अपराधों पर नियंत्रण रखने हेतु निरन्तर प्रयास किया जाता रहा है ,साथ ही दुर्घटना ग्रस्त व्यक्तियों को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जाता रहा है।

 











पेट्रोलिंग दौरान हाइवे के किनारे स्थित ग्रामों में जागरूकता अभियान चलाकर तथा हाइवे में चलने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को यातायात नियमों से संबंधित पम्प्लेट वितरण कर यातायात नियमों के संबंध में लगातार जागरूक किया जाता रहा है, जिससे कि सम्भावित दुर्घटना से बचा जा सके तथा गुड सेमेरिटन लॉ के संबंद्ध में लोगों को जागरूक कर दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने हेतु आम नागरिकों को प्रोत्साहित किया जाता रहा है। हाइवे पेट्रोल टीम जशपुर द्वारा हाइवे पेट्रोल संचालन दिनांक से आज तक कुल 120से अधिक हाइवे में दुर्घटना ग्रस्त घायलों को उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया गया है, जिससे कि समय पर उपचार होने से अधिकांश घायलों की जान बच सकी है।

इसी तारतम्य में दिनांक 15-04-2023 को हाइवे पेट्रोल जशपुर द्वारा पेट्रोलिंग दौरान शाम करीब 06.30 बजे लोरो बगीचा ,सरदार ढाबा के पास दुर्घटना ग्रस्त मोटर सायकल सवार महिला एवं सड़क पार कर रहे घायल बुजुर्ग को तत्काल प्राथमिक उपचार कर स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला पहुंचाया गया।

उक्त कार्यवाही में हाइवे पेट्रोल टीम से प्रधान आरक्षक 313 अनुज एक्का,, आरक्षक 716 पवन चौहान , आरक्षक 699 दिलीप भगत की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here